scorecardresearch
 
Advertisement

अमृतसर

अमृतसर

अमृतसर

अमृतसर

अमृतसर (Amritsar) भारत के राज्य पंजाब  का एक जिला और शहर है. इस जिले का क्षेत्रफल 2,683 वर्ग किलोमीटर है (Amritsar Geographical Area)

अमृतसर जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha constituency) और 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Assembly constituency) .

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक अमृतसर की जनसंख्या (Population) लगभग 25 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 928 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 889 है. इसकी 76.27 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 80.15 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 71.76 फीसदी है. (Amritsar literacy)

इतिहासकारों की माने तो अमृतसर का अस्तित्व लगभग 400 वर्ष से पुराना है. सबसे पहले गुरू रामदास ने 1577 में गुरूद्वारे की नींव रखी थी (Amritsar Gurudwara). इस गुरुद्वारे का पूरा नाम हरमंदिर साहब है जो आज स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. स्वर्णमंदिर  गरुद्वारा एक सरोवर के बीच में बना हुआ है. स्वर्ण मंदिर घूमने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पूरा अमृतसर शहर स्वर्ण मंदिर के चारों तरफ बसा हुआ है (Amritsar Swarn Mandir).

अमृतसर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में जलियांवाला बाग भी है. 13 अप्रैल 1919 को इस बाग में एक ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध सभा का आयोजन किया गया था. इसे रोकने के लिए जनरल डायर ने बाग के एकमात्र रास्ते को बंद कर भीड़ पर अंधाधुंध गोली बारी शुरू कर दी थी जिसमें सैकड़ों लोगों की जानें गईं थीं. अब इसे एक पार्क में बदल दिया गया है और इसमें एक संग्राहलय बनाया गया है जिसे देखने देशभर के लोगयहां आते हैं( Jallianwala Bagh). 
 

और पढ़ें

अमृतसर न्यूज़

Advertisement
Advertisement