scorecardresearch
 
Advertisement

आनंदपाल | गैंगस्टर

आनंदपाल | गैंगस्टर

आनंदपाल | गैंगस्टर

आनंदपाल राजस्थान का एक गैंगस्टर था (Anand Pal Gangster). वह एक मोस्ट वांटेड गैंगस्टर था जिसके उपर 10 लाख का इनाम था. उस पर कई हत्याओं के साथ-साथ जबरन वसूली का भी आरोप था. 24 जून 2017 को चूरू जिले के मालासर में राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह आतंकवाद निरोधी दस्ते (भारत) द्वारा की गई छापेमारी में आधी रात को उसे गोली मार दी गई.

उसके एनकाउंटर के कारण पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन हुए थे. उसके समुदाय, परिवार और वकीलों ने आरोप लगाया कि वह आत्मसमर्पण करना चाहता था. पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाने पर परिवार वालों ने सीबीआई जांच की मांग करके विरोध प्रदर्शन किया. उसके एनकाउंटर का राजस्थान के कई राजपूत नेताओं के साथ-साथ गायकों ने भी विरोध किया था (Anand Pal Gangster Encounter).

आनंदपाल राजनीति से भी जुड़ा हुआ था. 1999 में उनसने सांवराद गांव के पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा. वह जीता और बाद में लाडनू पंचायत समिति के प्रधान का चुनाव लड़ा. उसे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरजीराम बुरड़क के बेटे जगनाथ बुरड़क ने दो वोटों से हराया था (Anand Pal Gangster Political Career).

आनंदपाल को एके-47 राइफलों का शौक था. जब उसे 2012 में जयपुर के पास एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया, तो उसके पास एके-47, बुलेटप्रूफ जैकेट और गोलियां मिलीं. उसे उपन्यासों में भी रुचि थी और वह हमेशा किताबें साथ रखता था. कहा जाता है कि मुठभेड़ के बाद पुलिस को उसकी महिंद्रा स्कॉर्पियो में 'सुपर ब्रेन' और 'लाइफ ऑफ पाई' उपन्यास मिली थी (Anand Pal Gangster AK-47).

वह अपने गिरोह की मास्टरमाइंड अनुराधा चौधरी से प्रभावित था. 2012 में उसे जेल में डाल दिया गया, लेकिन 3 सितंबर 2015 को वह भाग निकला. जब वह कोर्ट की सुनवाई से अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल जा रहा था. परबतसर के पास खोखर गांव में तीन नकाबपोश लोगों ने पुलिस वैन पर गोलीबारी की और सिंह और दो अन्य भाग निकले.

8 जनवरी 2018 को प्रसारित क्राइम पेट्रोल डायल 100  का एपिसोड 686 आनंदपाल की जीवनशैली पर आधारित है.

 

और पढ़ें

आनंदपाल | गैंगस्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement