अनंत कुमार सिंह (Anant Singh) बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं. जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू) पार्टी के पूर्व सदस्य भी रहे हैं. वह 2020 में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो गए. उनके 2020 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन पर 7 हत्याएं, 11 हत्या के प्रयास और अपहरण के 4 मामले सहित 38 आपराधिक आरोप हैं. 2 सितंबर 2015 को, राजद के साथ जदयू के नए गठबंधन को लेकर सीएम नीतीश कुमार के साथ अनबन के बाद सिंह ने जदयू छोड़ दिया.
16 अगस्त 2019 को पुलिस ने पटना जिले के लदमा गांव में उनके पैतृक घर पर छापेमारी के बाद एक एके -47 राइफल, एक मैगजीन, जिंदा कारतूस और दो हथगोले बरामद किए थे. जिसके बाद अनंत सिंह पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
2020 में, सिंह को बिहार विधान चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रीय जनता दल से टिकट दिया गया था. उन्होंने मोकामा निर्वाचन क्षेत्र से 35,291 वोटों से जीत हासिल की और लगातार चौथी बार इस सीट पर जीते.
उन्होंने 2005 में जेडीयू के टिकट पर पहली बार मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने 2010 में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की सोनम देवी को बड़े अंतर से हराकर सीट बरकरार रखी.
उनका जन्म बिहार के बाढ़ सीडी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नदावन गांव में हुआ था. वह भूमिहार परिवार से आते हैं.
उनका विवाह नीलम देवी से हुआ है.
मोकामा गैंगवार केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया. वो पूरे लाव-लश्कर के साथ पटना के बाढ़ कोर्ट में पहुंचे. वहां से उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया. इस केस में सोनू सिंह के सरेंडर के बाद अनंत सिंह पर दबाव बढ़ गया था.
बिहार के मोकामा में 22 जनवरी को गोलियों की तड़तड़ाहट ने एक गांव को दहशत में डाल दिया. करीब 70 राउंड फायरिंग की आवाज से गांव के सभी लोग सहम गए. मोकामा में गैंगवॉर के बाद बाहुबली अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. दोपहर में अनंत सिंह ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी. 24 जनवरी की शाम ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. वहीं शाम छह बजे किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम होगा. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन रूस अब वाशिंगटन से इस संबंध में पुष्टि का इंतजार कर रहा है.
मोकामा में हुई गैंगवार के बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया है. सोनू सिंह ने भी थाने में सरेंडर किया. अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उन्हें पटना की बियोर जेल ले जाया गया है. इस घटना ने बिहार में नीतीश सरकार के सुशासन के दावों पर सवाल खड़े किए हैं. अनंत सिंह ने कहा कि वे नियम का पालन कर रहे हैं. यह घटनाक्रम राज्य सरकार के लिए राहत की खबर है क्योंकि दोनों पक्षों के आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
मोकामा में गैंगवॉर के बाद आरोपी सरेंडर कर रहे हैं. पहले सोनू सिंह ने थाने में सरेंडर किया और अब से थोड़ी देर पहले अनंत सिंह ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जब से गैंगवार की खबर सामने आई है. बिहार में नीतीश सरकार के सुशासन के दावे पर सवाल उठते रहे हैं. देखें न्यूजरूम से बड़ी खबरें.
मोकामा से बाहुबली नेता अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच गैंगवार और फायरिंग मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. अनंत सिंह का मोकामा में रुतबा ऐसा कि कहते हैं कि बिहार में सरकार किसी की हो, मोकामा तो अनंत सिंह का है.अनंत सिंह के बारे में अगर आप ना जानते हो तो ये रिपोर्ट देखें.
अनंत सिंह के सरेंडर के बाद आज तक ने उनसे बात की. अनंत सिंह से पूछा गया कि आपको अदालत ने जेल भेज दिया है तो इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि वह हमेशा से नियमों का पालन करते आए हैं. क्योंकि नियम किसी व्यक्ति विशेष के न होकर सरकार के होते हैं और नियमों का पालन करना ही होता है.
मोकामा फायरिंग और गैंगवार मामले में सोनू गैंगस्टर के बाद अब बाहुबली अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बाहुबली अनंत सिंह सरेंडर करने के लिए अदालत पहुंचे थे. सरेंडर के बाद अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
बिहार के मोकामा गैंगवार मामले में बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बाहुबली अनंत सिंह सरेंडर करने के लिए अदालत पहुंचे थे. खबर है कि अनंत सिंह को यहां से सीधे बेऊर जेल भेजा जा सकता है.
बिहार के मोकामा में दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है. इस बार गोलीबारी सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर हुई. घटना के बाद मुकेश ने फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगाया है. घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं.
मोकामा में गोलीबारी के बाद बिहार के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट परिसर में सरेंडर कर दिया है. जेल जाने से पहले आजतक से बातचीत में अनंत सिंह ने कहा कि जो सरकार के नियम होते हैं, उनका पालन करना पड़ता है. FIR हो गई है तो जेल जाना ही पड़ेगा. नियमों को मानना जरूरी है.
बिहार के मोकामा फायरिंग मामले में आरोपी गैंगस्टर सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.पंचमहला थाने में सोनू ने सरेंडर किया है मोकामा फायरिंग को लेकर पुलिस के पास जो तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं उसमें से एक मामले में सोनू को आरोपी बनाया गया है
बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है.इसी बीच अनंत सिंह की प्रॉपर्टी और शौक को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है.अनंत सिंह को यहां पर छोटे सरकार के नाम से जाना जाता है.
बिहार के मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच कई राउंड फायरिंग के बाद से मुंशी मुकेश नाम के उस शख्स का बयान सामने आया है जिसके चलते ये कथित तौर पर ये गैंगवार हुआ था. मुकेश ने स्थानीय मीडिया से इस मुद्दे पर बात की है.
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "तेजस्वी, लालू यादव के लड़के हैं. अपने पिताजी से पूछें कि बिहार में उनका कार्यकाल कैसा था. लालू के राज में लोग दिन में अपने घर से निकलने में डरते थे."
मोकामा फायरिंग को लेकर पुलिस के पास जो तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं, उसमें से एक मामले में सोनू को आरोपी बनाया गया है. कहा जा रहा है कि सोनू-मोनू गैंग के सोनू के अलावा अन्य आरोपी भी सरेंडर कर सकते हैं.
बिहार के मोकामा में दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है. इस बार गोलीबारी सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर हुई. घटना के बाद मुकेश ने फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगाया है. घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं.
बिहार के मोकामा में लगातार दूसरे दिन फायरिंग की घटना हुई है. सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि मुकेश पर पैसा गबन का आरोप है. इसी के चलते सोनू-मोनू गैंग और पूर्व विधायक अनंत सिंह आमने-सामने आ गए हैं. देखें वीडियो.
अनंत सिंह के पास 68 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति (Anant Singh Net Worth) है, जो न केवल जमीन-जायदाद और गाड़ियों के शौकीन हैं, बल्कि हाथी-घोड़े पालने का भी उन्हें खास शौक रखते हैं. हालांकि इसके अलावा, उनके ऊपर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हो चुके हैं.
बिहार में सरकार की ओर से दावा किया जाता है कि सुशासन है और अपराध पर लगाम लगाया जा चुका है, लेकिन क्या वाकई में ये सच है? क्या वकाई में बिहार में सब ठीक है? क्या वाकई में बिहार में अपराध कंट्रोल में है? ऐसा लगता तो नहीं है, जिस गैंगवार से एक वक्त मुंबई में दहशत का माहौल था, आज उसी तरह के गैंगवार से बिहार का मोकामा सिहर गया है.
मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई. अनंत सिंह ने इसके लिए जहां सोनू-मोनू गैंग पर आरोप लगाए है तो वहीं सोनू ने आजतक से बातचीत में अनंत सिंह को इसके लिए जिम्मेदार बताया. सोनू के मुताबिक, पूर्व विधायक उन्हें ही मारने आए थे. देखें सोनू ने और क्या कुछ बताया.