scorecardresearch
 
Advertisement

अनंत सिंह

अनंत सिंह

अनंत सिंह

Politician

अनंत कुमार सिंह (Anant Singh) बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं. जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू) पार्टी के पूर्व सदस्य भी रहे हैं. वह 2020 में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो गए. उनके 2020 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन पर 7 हत्याएं, 11 हत्या के प्रयास और अपहरण के 4 मामले सहित 38 आपराधिक आरोप हैं. 2 सितंबर 2015 को, राजद के साथ जदयू के नए गठबंधन को लेकर सीएम नीतीश कुमार के साथ अनबन के बाद सिंह ने जदयू छोड़ दिया.

16 अगस्त 2019 को पुलिस ने पटना जिले के लदमा गांव में उनके पैतृक घर पर छापेमारी के बाद एक एके -47 राइफल, एक मैगजीन, जिंदा कारतूस और दो हथगोले बरामद किए थे. जिसके बाद अनंत सिंह पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.

2020 में, सिंह को बिहार विधान चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रीय जनता दल से टिकट दिया गया था. उन्होंने मोकामा निर्वाचन क्षेत्र से 35,291 वोटों से जीत हासिल की और लगातार चौथी बार इस सीट पर जीते.

उन्होंने 2005 में जेडीयू के टिकट पर पहली बार मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने 2010 में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की सोनम देवी को बड़े अंतर से हराकर सीट बरकरार रखी.

उनका जन्म बिहार के बाढ़ सीडी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नदावन गांव में हुआ था. वह भूमिहार परिवार से आते हैं.

उनका विवाह नीलम देवी से हुआ है.

और पढ़ें

अनंत सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement