scorecardresearch
 
Advertisement

अनंतनाग

अनंतनाग

अनंतनाग

अनंतनाग (Anantnag) जम्मू और कश्मीर के कश्मीर संभाग का एक जिला है. यह उन दस जिलों में से एक है जो कश्मीर घाटी बनाते हैं. जिले का मुख्यालय अनंतनाग शहर है. 2011 तक, यह जम्मू और श्रीनगर के बाद जम्मू और कश्मीर का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला जिला था. 

अनंतनाग जिले का कुल क्षेत्रफल 3,574 वर्ग किलोमीटर है. इस जिले की सीमा पूर्व में कारगिल और किश्तवाड़, दक्षिण में डोडा, रामबन, उत्तर में गांदरबल, पश्चिम में कुलगाम, श्रीनगर, पुलवामा और शोपियां जिलों से लगती है.

अनंतनाग जिले में 6 तहसीलें शामिल है- अनंतनाग, बिजबेहरा, दूरू, कोकेरनाग, पहलगाम और शांगस. जिले में सात ब्लॉक हैं- ब्रेंग, शांगस, अचबल, दचनीपोरा, काजीगुंड, खोवेरीपोरा और शाहाबाद.

और पढ़ें

अनंतनाग न्यूज़

Advertisement
Advertisement