scorecardresearch
 
Advertisement

अनीस बज्मी

अनीस बज्मी

अनीस बज्मी

Film Director

अनीस बज्मी (Anees Bazmee) एक फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं. एक गुजराती मुस्लिम परिवार में उर्दू कवि अब्दुल हमीद 'नेरंग' बज्मी के घर जन्मे, अनीस ने किताब (1977) जैसी फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और फिर स्वर्ग (1990) में पटकथा लेखक बने.

फिर उन्होंने राज कपूर की फिल्म 'प्रेम रोग' (1982) के लिए सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत 1995 में हलचल से की, हालांकि उन्हें पहली व्यावसायिक सफलता 1998 में फिल्म 'प्यार तो होना ही था' से मिली, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. उन्होंने नो एंट्री (2005), वेलकम (2007), सिंह इज़ किंग (2008), रेडी (2011), वेलकम बैक (2015), भूल भुलैया 2 (2022) सहित सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉमेडी फिल्म का निर्देशन करके सफलता के साथ-साथ पहचान भी हासिल की (Anees Bazmee Movies). 

और पढ़ें

अनीस बज्मी न्यूज़

Advertisement
Advertisement