scorecardresearch
 
Advertisement

अंजू-नसरुल्लाह

अंजू-नसरुल्लाह

अंजू-नसरुल्लाह

यूपी के कैलोर की रहने वाली अंजू-Anju अपने इश्क में मुकाम पाने के लिए वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान- Pakistan पहुंच गई. अंजू की यह प्रेम कहानी फेसबुक- Facebook से शुरू हुई था. वह अपने फेसबुक फ्रेंड और प्रेमी नसरुल्लाह- Nasrullah से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई.

अपने प्रेमी से मिलने के लिए अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई. नसरुल्लाह वहीं रहता है और वो पेशे से एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव है.

अंजू की पाकिस्तान यात्रा के लिए 4 मई को पाकिस्तान द्वारा वीजा जारी किया गया था. इस वीजा की वैलिडिटी 90 दिनों की है और उसने वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान में एंट्री की है. फिलहाल अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद वहां की एजेंसियां उसकी जांच कर रही है.

भारत की रहने वाली अंजू का कहना है कि वह नसरुल्लाह से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है: Anju-Nasrullah Love Story

और पढ़ें

अंजू-नसरुल्लाह न्यूज़

Advertisement
Advertisement