scorecardresearch
 
Advertisement

अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता (Ankit Gupta, TV Actor) एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं, जिन्हें 'सड्डा हक' में पार्थ कश्यप, 'बेगूसराय' में गर्व प्रियम ठाकुर और उडरियान में फतेह सिंह विर्क की प्रमुख भूमिका के लिए जाना जाता है. वह बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हैं (Ankit Gupta in Bigg Boss 16).

गुप्ता ने 2012 में कलर्स टीवी श्रृंखला 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में डॉ अभिषेक कुमार के रूप में अभिनय की शुरुआत की (Ankit Gupta Debut in TV). उसी वर्ष, उन्हें हिंदी फिल्म टूटिया दिल में नालेंद्र यादव के रूप में देखा गया था. उन्हें बेगूसराय में गर्व ठाकुर की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है. 2021 से 2022 तक, गुप्ता को कलर्स टीवी के लोकप्रिय नाटक उडरियान में पुरुष प्रधान, फतेह सिंह विर्क की भूमिका निभाते हुए देखा गया था (Ankit Gupta TV Career).

अंकित गुप्ता का जन्म 6 नवबंर 1988 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut, UP) में हुआ था (Ankit Gupta Age). उनका पालन पोषण मेरठ में ही हुआ है. वह ग्रेजुएट हैं (Ankit Gupta Education). अपने अभनिय करियर की शुरुआत करने के लिए वह मेरठ से मुंबई जले गए. उनके माता-पिता मेरठ में ही रहते हैं.

अंकित गुप्ता ने 2013 में एक शॉर्ट फिल्म मुक्ति में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की (Ankit Gupta Film). उन्होंने टाटा स्काई के सीरीज राजवाड़ा का रहस्य के कुछ एपिसोड में अभिनय किया है.

 

और पढ़ें
Follow अंकित गुप्ता on:

अंकित गुप्ता न्यूज़

Advertisement
Advertisement