scorecardresearch
 
Advertisement

अंकित तिवारी

अंकित तिवारी

अंकित तिवारी

अंकित तिवारी, गायक

अंकित तिवारी (Ankit Tiwari, Playback Singer) एक भारतीय पार्श्व गायक, संगीत निर्देशक, संगीतकार हैं. उन्होंने अपना करियर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) के साथ शुरु की. उन्हें दो दूनी चार (2010) और साहेब, बीवी और गैंगस्टर (2011) के लिए संगीत तैयार कर अपने गायन की भी शुरुआत की (Ankit Tiwari Debut).

अंकित का जन्म 6 मार्च 1986 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था (Ankit Tiwari Date of Birth). उनके माता-पिता कानपुर में "राजू सुमन एंड पार्टी" नामक एक संगीत मंडली के मालिक हैं, जो धार्मिक समारोह में प्रदर्शन करती है. उनकी मां एक भक्ति गायिका हैं (Ankit Tiwari Parents). संगीत के प्रति लागाव की वजह से अंकित को अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी. उन्होंने विभिन्न वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण लिया. साथ ही विनोद कुमार द्विवेदी से शास्त्रीय संगीत भी सीखा. दिसंबर 2007 में अपने भाई अंकुर तिवारी के साथ मुंबई आने से पहले वे ग्वालियर के एक रेडियो स्टेशन में प्रोडक्शन हेड के रूप में काम करते थे (Ankit Tiwari Education).

2012 में, अंकित तिवारी ने महेश भट्ट और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म आशिकी 2 की "सुन रहा है" गीत गाया. 2014 में, उन्होंने एक विलेन के लिए "गलियां" गीत गाया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कारों में दो नामांकन प्राप्त हुए (Ankit Tiwari Awards). उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म बिन रोए के लिए "ओ यारा" गाना भी रिकॉर्ड किया (Ankit Tiwari Songs).
 

और पढ़ें
Follow अंकित तिवारी on:

अंकित तिवारी न्यूज़

Advertisement
Advertisement