scorecardresearch
 
Advertisement

अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) एक पूर्व मॉडल और अभिनेत्री हैं. उनकी पहली फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) थी, जो सुपरहिट रही और वो रातों रात लोकप्रिय कलाकारों में शामिल हो गई. 

उनकी फिल्मों में खल-नायिका, द क्लाउड डोर और थिरुदा थिरुदा शामिल है. मॉडलिंग, और वीजिंग, और दूरदर्शन के धारावाहिक इसी बहाने (1988) में  किरदार निभाया (Anu Aggarwal Movies).

अनु अग्रवाल का जन्म 11 जनवरी 1969 को नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ था (Anu Aggarwal Born). उनका पालन-पोषण भी दिल्ली में हुआ है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र में स्वर्ण पदक विजेता थीं (Anu Aggarwal Education).

1997 में वह बिहार स्कूल ऑफ योगा (Bihar School of Yoga) में योग से जुड़ीं और वहां कर्मयोगी के रूप में रहीं. 1999 में वह लोगों की सेवा करने के लिए मुंबई वापस आ गई. उस वक्त एक गंभीर कार दुर्घटना के कारण अनु अग्रवाल 29 दिनों के लिए कोमा में थीं (Anu Aggarwal Car Accident), जिससे उन्हें अपने पहले के जीवन की कोई याद नहीं आई (Anu Aggarwal lost her Memmory). इसके बाद 2001 में वह साधु बन गईं. 

वह मुंबई में अकेली रहती हैं और योगाभ्यास करती हैं (Anu Aggarwal Lives in Mumbai alone). 

सेल्फ मेड से सेल्फ हील्ड, MSW, के जरीए समाज की उत्थान के लिए काम करती है. वह एक प्रेरक TED फीचर्ड स्पीकर हैं, जो आज के चुनौतीपूर्ण समय में मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण कल्याण, तनाव से राहत, आनंद की खोज के लिए 'अनु अग्रवाल फाउंडेशन' (Anu Aggarwal Foundation) चलाती हैं.

और पढ़ें

अनु अग्रवाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement