scorecardresearch
 
Advertisement

अनूपपुर

अनूपपुर

अनूपपुर

अनूपपुर

अनूपपुर (Anuppur), भारत के मध्य प्रदेश राज्य (Madhya Pradesh) के उत्तरपूर्वी में स्थित एक जिला है. यह जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. पहले यह शहडोल (Shahdol) जिले में था. सोन नदी (Son River) और उसकी कुछ सहायक नदियां अनूपपुर से होकर गुजरती हैं. अनूपपुर जिला आदिवासी बहुल जिला है और इसका क्षेत्रफल 3,747 वर्ग किलोमीटर है (Anuppur Area).

अनूपपुर जिले में 3 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं. (Anuppur Assembly constituency) 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक अनूपपुर की जनसंख्या (Anuppur Population) 7.49  लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 200 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 976 है. इसकी 67.88 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 78.26 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 57.30 फीसदी है. (Anuppur literacy)

अमरकंटक शहर (Amarkantak) मध्य प्रदेश में नव निर्मित जिले अनूपपुर में स्थित है. यह मैकाल पर्वत श्रृंखला (Maikal mountain range) पर स्थित है जो विंध्याचल (Vindhyachal) और सतपुड़ा पर्वत (Satpura Mountain) श्रृंखलाओं को जोड़ता है. अमरकंटक मुख्य रूप से एक धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है (Religious Place of Anuppur). यहां से पवित्र नदियां, नर्मदा (Narmada) और सोन निकलती हैं. एक अन्य महत्वपूर्ण नदी जोहिल्ला भी अमरकंटक से निकलती है. यहां लगभग 12 मंदिर हैं जो नर्मदा नदी को समर्पित हैं. इस जिले में नर्मदा मंदिर सबसे महत्वपूर्ण है, जिसे नर्मदा नदी के उद्गम स्थल के आसपास बनाया गया है (Narmada Temple). नागपुर के भोंसले ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। रीवा के बघेल वंश के महाराजा गुलाब सिंह ने मंदिर परिसर की बाहरी चारदीवारी का निर्माण करवाया था (Tourist Place of Anuppur).

अनूपपुर जिला मुख्य रूप कृषि उत्पाद पर निर्भर है. यहां धान के उत्पादन के साथ साथ गेहूं, चना, अरहर, सोयाबीन की पैदावार भी छोटे क्षेत्र में होता है (Anuppur Economy).

और पढ़ें

अनूपपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement