scorecardresearch
 
Advertisement

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप, फिल्म निर्माता-निर्देशक

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) एक भारतीय फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक और संपादक हैं. वह चार फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों के विजेता हैं. फिल्म में उनके योगदान के लिए, फ्रांस सरकार (Government of France) ने उन्हें 2013 में ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस (Knight of the Order of Arts and letters) से सम्मानित किया था.

कश्यप को फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के फिल्म सत्या (Satya) में सह-लेखक के रूप में पहला प्रमुख ब्रेक मिला. लगभग पांच फिल्मों के बाद उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत की. फिल्म ब्लैक फ्राइडे (2004) के निर्देशन के साथ, नो स्मोकिंग (2007), देव डी (2009), गुलाल (2009), और गर्ल इन येलो बूट्स (2011), द लंचबॉक्स और शाहिद सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए बाफ्टा पुरस्कार (BAFTA Award) अर्जित किया. ओटीट फ्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सीरीज गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) को लोगों ने काफी पंसद किया (Film Produced by Anurag Kashyap ). 

कश्यप का जन्म 10 सितंबर 1972 को गोरखपुर (Gorakhpur), उत्तर प्रदेश में हुआ था (Anurag Kashyap Date of Birth). उनके पिता श्री प्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के एक सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता हैं (Anurag Kashyap Father). उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा ग्रीन स्कूल देहरादून (Dehradun) और ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में की. हंसराज कॉलेज दिल्ली से ग्रेजिएट है (Anurag Kashyap Education). 

अनुराग की शादी 1997 में आरती बजाज से हुई थी (Anurag Kashyap First Wife) और इनसे एक बेटी आलिया कश्यप है (Anurag Kashyap Daughter. वर्ष 2009 में दोनों अलग हो गए. फिर साल 2011 में कश्यप ने फिल्म अभिनेत्री कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) से शादी की और 2015 में दोनों अलग हो गए (Anurag Kashyap Second Wife).
 

और पढ़ें
Follow अनुराग कश्यप on:

अनुराग कश्यप न्यूज़

Advertisement
Advertisement