scorecardresearch
 
Advertisement

अर्चना गौतम

अर्चना गौतम

अर्चना गौतम

अर्चना गौतम (Archana Gautam) एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं साथ ही 2022 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मेरठ के हस्तिनापुर से चुनाव में खड़ी हुई हैं (Archana Gautam in Congress). 

अर्चना गौतम ओक सौंदर्य प्रतियोगिता खिताब धारक हैं. इन्होंने मिस बिकिनी इंडिया (Miss Bikini Universe) 2018 जीता साथ ही मलेशिया में आयोजित मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और मोस्ट टैलेंट का उप खिताब जीता (Archana Gautam in Miss Cosmos 2018).

अर्चना ने 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह विभिन्न ब्रांडों के लिए प्रिंट और टेलीविजन और विज्ञापन में मॉडलिंग करती रही हैं. उनकी पहली फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती थी जो सफल रही. उनकी दूसरी मूवी हसीना पार्कर और तीसरी मूवी बारात कंपनी भी सिनेमाघरों में हिट रही(Archana Gautam Movies). वह जंक्शन वाराणसी फिल्म में आइटम गीत के लिए कैमियो के रूप में दिखाई दी. उन्होंने अपूर्व लाखिया  के साथ एक संगीत वीडियो के लिए भी शूट की है (Archana Gautam Career). उन्हें 2014 में मिस यूपी (उत्तर प्रदेश) के खिताब से नवाजा गया था (Archana Gautam Miss UP 2014). उन्होंने 2 सितंबर 2018 को मुंबई में डॉ एस राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड और 28 सितंबर 2018 को बैंगलोर में वीमेन अचीवर्स अवार्ड भी मिला है (Archana Gautam Awards).

इनका जन्म 1 सितंबर 1995 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ था (Archana Gautam Date of Birth). इनके पिता गौतम बुद्ध और मां सुनीता गौतम हैं (Archana Gautam Parents). अर्चना ने IIMT, मेरठ से बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (BJMC) किया है(Archana Gautam Education)

और पढ़ें
Follow अर्चना गौतम on:

अर्चना गौतम न्यूज़

Advertisement
Advertisement