एरियन रॉकेट
एरियन (Ariane) अंतरिक्ष प्रक्षेपण के लिए उपयोग की जाने वाली यूरोपियन सिविलियन एक्सपैंडेबललॉन्च व्हीकल्स की एक सीरीज है (European Civilian Expendable Launch Vehicles). यह नाम फ्रांसीसी पौराणिक चरित्र एराडने से आया है (Ariane Naming). फ्रांस ने सबसे पहले एरियन परियोजना का प्रस्ताव रखा और फ्रांस, जर्मनी और यूके के बीच 1973 में इस पर आधिकारिक रूप से सहमति बनी (France, Germany and UK Associated to Ariane). असफल यूरोपा परियोजना के बाद यह परियोजना पश्चिमी यूरोप का अपना लांचर विकसित करने का दूसरा प्रयास था. एरियन प्रोजेक्ट का कोड-नाम L3S था (Ariane Project Code Name).
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) ने सभी एरियन लांचरों और परीक्षण सुविधाओं के विकास की जिम्मेदारी एयरबस डिफेंस और स्पेस को दी, जबकि एरियनस्पेस (फ्रांसीसी सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी) उत्पादन, संचालन और विपणन को संभालती है. एरियनस्पेस ने फ्रेंच गुयाना के कौरौ में गुयाना स्पेस सेंटर से एरियन रॉकेट लॉन्च करता है (Ariane Rocket Administration and Facilities).
एरियन रॉकेट के अब तक, एरियन 1 से एरियन 5 तक, पांच वर्जन को लॉन्च किया जा चुका है. एरियन 6 रॉकेट का डेवलपमेंट अपने आखिरी दौरा में है और इसके 2022 के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. एरियन नेक्स्ट रॉकेट का विकास अपनी प्रारंभिक अवस्था में है, जिसके 2030 से लॉन्च के लिए तैयार रहने की संभावना है (Ariane Rocket Versions).
ISRO अगले साल जनवरी में Bikini लॉन्च करेगा. यह यूरोपियन स्पेस स्टार्ट अप द एक्सप्लोरेशन कंपनी का री-एंट्री व्हीकल है. यानी रॉकेट एक यान को तय ऊंचाई तक ले जाकर छोड़ देगा. उसके बाद इस यान को वापस लौटना होगा धरती पर. इसके लिए कंपनी और इसरो के बीच डील हो चुकी है.
यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने 13 अप्रैल 2023 की शाम करीब 5:45 बजे JUICE मिशन को लॉन्च करना था. लेकिन आकाशीय बिजली और खराब मौसम की वजह से इसे टाल दिया गया. यह मिशन बृहस्पति के चंद्रमाओं पर जीवन खोजने के लिए भेजा गया है. जिन तीन चंद्रमाओं का JUICE स्टडी करेगा, उनपर बर्फीला समंदर है.