scorecardresearch
 
Advertisement

अर्जुन राम मेघवाल

अर्जुन राम मेघवाल

अर्जुन राम मेघवाल

अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) सरकार के संसदीय मामलों और संस्कृति राज्यमंत्री हैं. मई 2023 में उन्हें कानून मंत्रालय सौंपा गया (Arjun Ram Meghwal Law Minister). भारतीय जनता पार्टी सदस्य मेघवाल पहले मुख्य सचेतक और भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की और पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए. वह पहली बार 2009 में राजस्थान के बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे.

उन्हें 2013 में सर्वश्रेष्ठ सांसद के पुरस्कार से नवाजा गया था.

2009, 2014 और 2019 के  आम चुनावों में, लगातार तीन बार वह भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में चुने गए. अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान, वह लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक थे. मई 2019 में, मेघवाल संसदीय मामलों और भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री बने (Arjun Ram Meghwal Political Career).

मेघवाल काम के लिए आने-जाने में सरकार द्वारा दी गई कार का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके बजाय, वह अपनी पुश-बाइक का उपयोग स्थानीय परिवहन मोड के रूप में करते हैं. साइकिल चलाने की अपनी इस आदत के कारण मेघवाल ने कई मौकों पर लोगों का ध्यान खींचा है, चाहे वह साइकिल से संसद जाना हो या राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए साइकिल चलाना. हालांकि, बाद में सुरक्षा कारणों से उन्हें साइकिल का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया (Arjun Ram Meghwal doesn’t Use Official Car ).

मेघवाल का जन्म 20 दिसंबर 1953 को राजस्थान के बीकानेर में लखू राम मेघवाल और हीरा देवी के यहां हुआ था (Arjun Ram Meghwal Age and Family). उन्होंने बीकानेर के डूंगर कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एम ए और एलएलबी की डिग्री हासिल की. इसके बाद, फिलीपींस विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया (Arjun Ram Meghwal Education). वह राजस्थान कैडर के एक आईएएस अधिकारी रहे हैं और उन्हें राजस्थान में अनुसूचित जाति के चेहरे के रूप में देखा जाता है.उन्होंने पाना देवी से शादी की है और उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं.

 
उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @arjunrammeghwal है. उनके फेसबुक पेज का नाम Arjun Ram Meghwal है. वे इंस्टाग्राम पर arjunrammeghwalofficial यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

अर्जुन राम मेघवाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement