scorecardresearch
 
Advertisement

अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee), तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता पार्थ चटर्जी (Parth Chaterjee) की करीबी हैं. अर्पिता मुखर्जी तब सुर्खियों में जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य के स्कूल सेवा आयोग (SSC) शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पूरे पश्चिम बंगाल में छापे मारे और वरिष्ठ मंत्री की सहयोगी अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपये बरामद किए (ED Recovered 20 crore from Arpita Mukherjee House). अर्पिता मुखर्जी ने टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी के साथ अपने कथित संबंध को लेकर सुर्खियों में आ गई और अपनी संपत्ति से नकदी की वसूली की सूचना दी.

असल में अर्पिता मुखर्जी एक मॉडल और अभिनेत्री रह चुकी हैं (Arpita Mukherjee, Model, Actress). वह 2008-14 के बीच बंगाली और उड़िया फिल्म उद्योगों में अभिनय किया है. साथ ही, उन्होंने मॉडलिंग भी की. अर्पिता कोलकाता के उत्तरी उपनगरों के बेलघोरिया में एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती थीं (Arpita Mukherjee Born) और कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग में थीं. उनके पिता की मृत्यु के बाद (Arpita Mukherjee Father), उनकी शादी झारग्राम के एक व्यवसायी से हुई थी. बाद में वह कोलकाता लौट आई (Arpita Mukherjee Huband).

मुखर्जी ने 6 उड़िया फिल्मों में अभिनय किया है. इन फिल्मों में सुवेंदु स्वैन द्वारा निर्देशित 'बंदे उत्कल जननी' और अशोक पति की 'प्रेम रोगी' शामिल हैं. मुखर्जी ने चंद्रचूर सिंह द्वारा सह-अभिनीत 'केमिटी ए बंधन' और अनुभव मोहंती के साथ 'मु काना एते खराप' (2010) में भी अभिनय किया. उनकी आखिरी उड़िया फिल्म 2012 में 'राजू आवारा' थी. मुखर्जी ने 'भूत इन रोजविल', 'जीना द एंडलेस लव', 'बिदेहर खोंजे रवींद्रथ', 'मामा भगने' और 'पार्टनर' जैसी बंगाली फिल्मों में साहायक भूमिकाएं निभाईं हैं (Arpita Mukherjee, Bengali and Odia Movies). 

 

और पढ़ें

अर्पिता मुखर्जी न्यूज़

Advertisement
Advertisement