scorecardresearch
 
Advertisement

आरती सिंह

आरती सिंह

आरती सिंह

आरती सिंह

आरती सिंह (Arti Singh) एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं. वह 'थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है', 'परिचय' और 'वारिस' में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. 2019 में, उन्होंने बिग बॉस 13 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और चौथी रनर-अप बनीं (Arti Singh Bigg Boss 13). वह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन हैं (Arti Singh Brother).

आरती सिंह का जन्म 5 अप्रैल 1985 को लखनऊ में हुआ था (Arti Singh Age). उनके पिता आत्मप्रकाश शर्मा और मां पद्मा शर्मा हैं (Arti Singh Parents). वह अभिनेता गोविंदा (Govinda) की भतीजी हैं. साथ ही, टेलीविजन अभिनेत्री रागिनी खन्ना और सौम्या सेठ की चचेरी बहन हैं. वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में गोविंदा परिवार से ताल्लुक रखती हैं (Arti Singh Family).

सिंह ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2007 में जी टीवी के शो मायका से की, जहां उन्होंने सोनी की भूमिका निभाई. बाद में उन्हें स्टार प्लस के शो गृहस्थी में रानो की भूमिका निभाते हुए देखा गया, उसके बाद मुग्दा के रूप में थोडा है बस थोड़े की जरूरत में नजर आईं थी. 2011 में, उन्होंने एकता कपूर के शो परिचय - नई जिंदगी के सपनों का में सीमा की भूमिका निभाई. बाद में उन्होंने कलर्स टीवी के उतरन में कजरी की भूमिका निभाई. 2014 में, वह देवों के देव ... महादेव शो में बानी के रूप में नजर आईं. कॉमेडी शो किलर कराओके अटका तो लटका, कॉमेडी क्लासेस और कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी दिखाई दीं. उन्होंने 2016 में ससुराल सिमर का में एक भूत की भूमिका निभाईय बाद में उन्हें 2016 से 2017 तक एंड टीवी के वारिस में अंबा के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आईं जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था (Arti Singh Career).

 

और पढ़ें
Follow आरती सिंह on:

आरती सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement