फिल्म 'आर्टिकल 370' (Article 370) का टीजर 20 जनवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म में यामी गौतम एक खुफ़िया अधिकारी की भूमिका में हैं. यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी (Article 370 Movie Release Date). दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जंभाले इस फिल्म के निर्देशिक हैं. यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन राजनीतिक ड्रामा है, जो धारा 370 को अप्रभावी बनाकर कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के इर्द-गिर्द घूमती है.
टीजर में यामी एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रही है.
उमर अब्दुल्ला के मुंह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ केंद्र में रही वाजपेयी सरकार के दौर तक ले जाता है - और ऐन उसी वक्त देश की चुनाव प्रणाली पर उठते मौजूदा सवालों पर बड़ा राजनीतिक बयान भी लगता है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पास प्रस्ताव को लेकर उमर अब्दुल्ला को बीजेपी ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय दल पीडीपी का विरोध झेलना पड़ रहा है. असल में महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला के इरादे और प्रस्ताव की भाषा पर सवाल उठाया है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद हो रहीं बड़ी बड़ी बातें, लगता है पीछे छूट गई हैं. पहले तो मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कह रहे थे कि केंद्र सरकार के साथ वो टकराव की नौबत नहीं आने देंगे, लेकिन धारा 370 की बहाली वाले प्रस्ताव से तो उनकी मंशा साफ हो गई है.
अव्वल तो उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव लड़ना ही नहीं था, लेकिन अब वो दो-दो सीटों से मैदान में उतरने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव हार चुके उमर अब्दुल्ला का इरादा क्या राहुल गांधी के साथ आ जाने से बदला है?
SCO के शिखर सम्मेलन का मेजबान इस बार पाकिस्तान है. अक्टूबर में होने जा रही इसकी बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा है. विदेश मंत्री जयशंकर के बयान से लगता तो नहीं कि मोदी पाकिस्तान जाएंगे - लेकिन इस सवाल पर बहस जरूर हो रही है कि मोदी को इस्लामाबाद जाना चाहिये या नहीं?
महबूबा मुफ्ती और मायावती की सियासी स्टाइल में कई बातें कॉमन लगती हैं. दोनो नेताओं की आपसी तकरार ने यूपी और जम्मू-कश्मीर की राजनीति को कई चीजें एक जैसी नजर आ रही हैं. महबूबा की जबान से उमर अब्दुल्ला का नाम वैसे ही सुनाई पड़ता है, जैसे मायावती के मुंह से अखिलेश यादव का - लेकिन निशाना कहीं और है.
केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में कभी भी विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है, लेकिन उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे क्षेत्रीय नेता बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं - क्योंकि उनको लगता है कि उपराज्यपाल को मिले अधिकारों की वजह से वहां भी दिल्ली जैसी राजनीति होने लगेगी.
'बस्तर' को मिले खराब रिव्यूज और जनता से मिले नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का नुक्सान हुआ. देश में आम चुनावों के बिल्ड-अप वाले दौर में भी एक पॉलिटिकल फिल्म का इस तरह फेल होना ये दिखाता है कि जनता फिल्म की कहानी में एंगेजमेंट खोजती है, फिर पॉलिटिक्स चाहे कुछ भी हो.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर किलियन को बधाई देते हुए यामी ने एक पोस्ट लिखी और इसी बहाने 'फेक फिल्मी अवार्ड्स' पर निशाना भी साधा. यामी ने लिखा कि किलियन की जीत इस बात का सबूत है कि अंत में 'टैलेंट ही सबसे ऊपर रहता है.'
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म के माध्यम से देश जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के पूर्व और उसके पश्चात आए ऐतिहासिक परिवर्तन को नजदीक से जान सकेगा.
यामी गौतम स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' ने सुपरहिट बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. फिल्म ने दूसरे वीकेंड में भी दमदार कमाई की. सोमवार को फिल्म की रफ्तार पर थोड़ा सा ब्रेक तो लगा है लेकिन 11वें दिन के कलेक्शन के हिसाब से फिल्म का ट्रेंड अभी भी सॉलिड है. वहीं 'लापता लेडीज' का पहले ही सोमवार से दम कमजोर पड़ने लगा है.
यामी गौतम की फिल्म ने दूसरे वीकेंड में भी दमदार कमाई की. नए मंडे ने इस फिल्म की रफ्तार पर थोड़ा सा ब्रेक तो लगाया है मगर फिल्म के 11वें दिन के कलेक्शन के हिसाब से इसका ट्रेंड फिर भी सॉलिड है. जबकि पहले ही सोमवार से 'लापता लेडीज' का दम कमजोर पड़ने लगा है.
ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस करने वाली 'आर्टिकल 370' ने पहले सोमवार से भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी. फिल्म ने हफ्ते के वर्किंग डेज में भी यामी की फिल्म ने हर दिन करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन करना जारी रखा.
ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस करने वाली 'आर्टिकल 370' ने पहले सोमवार से भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी. फिल्म ने हफ्ते के वर्किंग डेज में भी यामी की फिल्म ने हर दिन करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन करना जारी रखा.
पहले हफ्ते में 'आर्टिकल 370' ने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कलेक्शन कर लिया है. शुक्रवार से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है. वीकेंड में शनिवार-रविवार फिर से कलेक्शन में जंप लेकर आएंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वीकेंड में फिल्म क्या कमाल करती है.
लॉकडाउन के बाद से फीमेल-लीड वाली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सरप्राइज किया है. इसमें पिछले साल आई रानी मुखर्जी की सरप्राइज हिट 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' भी शामिल है. रानी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. अब यामी गौतम की फिल्म इससे आगे निकल गई है.
फिल्म 'आर्टिकल 370' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है. फिल्म ने पहले ही सप्ताह में 35 करोड़ से अधिक की कमाई कर दी है और अब यह 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है.
रिपोर्ट्स के हिसाब से यामी की फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसे करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज मिली थी. इन फैक्टर्स के हिसाब से यामी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा करने से पहले ही सॉलिड हिट बन चुकी है.
'आर्टिकल 370' की एक्ट्रेस प्रियामणि ने बताया कि उन्हें खुद भी पता नहीं था कि फिल्म में क्या होने वाला है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने के पीछे पूरी टीम का असल मकसद क्या था. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कोई लिबर्टी भी नहीं ली गई है और सबकुछ रियल घटनाओं पर बेस्ड है.
यामी गौतम की फिल्म ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स का फायदा पूरे वीकेंड उठाया और दमदार कलेक्शन किया. अब फिल्म के असली टेस्ट, सोमवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ रही हैं. ये बता रही हैं कि 'आर्टिकल 370' के लिए चौथा दिन थोड़ा स्लो जरूर रहा, मगर फिल्म ने मंडे को भी दमदार कलेक्शन किया है.
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर आने के बाद से ही इसके लिए सॉलिड माहौल बनता नजर आ रहा था. एक ऐतिहासिक राजनीतिक फैसले को बेहतरीन सिनेमेटिक अंदाज में पर्दे पर लेकर आई 'आर्टिकल 370' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई.