scorecardresearch
 
Advertisement

अरुण गोविल

अरुण गोविल

अरुण गोविल

Actor

अरुण गोविल (Arun Govil) एक अभिनेता और निर्माता हैं. उन्होंने हिंदी, भोजपुरी, ब्रज भाषा, उड़िया और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें रामानंद सागर की हिट टेलीविजन सीरीज 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है (Arun Govil as Ram in Ramayan). मार्च 2024 में अरुण भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उनको मेरठ से उम्मीदवार बनाया है. 

उन्होंने प्रशांत नंदा की फिल्म पहेली (1977) से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की (Arun Govil Debut in Movies). उनकी फिल्मों में सावन को आने दो (1979), की सांच को आंच नहीं (1979) में कास्ट होने के बाद उन्होंने स्टारडम की ओर कदम बढ़ाया. उन्होंने रामानंद सागर की विक्रम और बेताल (1985) से छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत की. फिर उन्होंने सागर की टीवी धारावाहिक रामायण (1986) में भगवान राम का किरदार निभाय, जिसके लिए उन्होंने 1988 में एक प्रमुख भूमिका श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अपट्रॉन पुरस्कार जीता. उन्होंने सागर की लव कुश और पद्मल्या टेलीफिल्म्स लिमिटेड की जय वीर हनुमान में राम के रूप में अपनी भूमिका दोहराई. विश्वामित्र, हरिश्चंद्र में भी भूमिका निभाई थी. यूगो साको की इंडो-जापानी एनिमेशन फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम (1992) में राम के रूप में अपनी आवाज दी थी. उन्होंने वी. मधुसूदन राव की लव कुश (1997) में लक्ष्मण की भूमिका भी निभाई (Arun Govil Career).

अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1952 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ था (Arun Govil Age). अरुण के पिता श्री चंद्र प्रकाश गोविल एक सरकारी अधिकारी थे (Arun Govil Father). अरुण के छह भाई और दो बहनें हैं (Arun Govil Siblings). उनके बड़े भाई विजय गोविल की शादी तबस्सुम से हुई है, जो एक पूर्व बाल अभिनेत्री और दूरदर्शन पर आने वाले फूल खिले हैं गुलशन गुलशन की मेजबानी की थीं.

उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश में औपचारिक शिक्षा प्राप्त की (Arun Govil Education).

अरुण गोविल ने अभिनेत्री श्रीलेखा से शादी की (Arun Govil Wife) है और उनके दो बच्चे हैं (Arun Govil Children).

और पढ़ें
Follow अरुण गोविल on:

अरुण गोविल न्यूज़

Advertisement
Advertisement