scorecardresearch
 
Advertisement

अरवल्ली

अरवल्ली

अरवल्ली

अरवल्ली

अरवल्ली (Arvalli) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक जिला है और इसका मुख्यालय मोडासा (Modasa) है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,308 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

अरवल्ली जिले में 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Assembly constituency). 

जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक अरवल्ली की जनसंख्या (Population) 10 लाख से ज्यादा है. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 953 है और इस की 75.84 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Banaskantha literacy).

अरवल्ली जिला उत्तर पूर्वी गुजरात क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसका कुछ भाग राजस्थान की सीमाओं से मिलता है. इसके उत्तर में साबरकांठा जिला, दक्षिण में महिसागर जिला, दक्षिण पश्चिम में खेड़ा जिला और पश्चिम में गांधीनगर जिला है (Arvalli geographical location).

इस जिले का निर्माण 13 अगस्त 2013 को हुआ और ये गुजरात राज्य का 29वां जिला बना, पहले ये साबरकांठा जिले का हिस्सा था, (Arvalli district formation) इस भूभाग में भील समेत अन्य आदिवासियों का बाहुल्य होने का कारण सरकार को इसके नियम और नीतियां बनाने के लिए इसे एक जिले का रूप देना पड़ा. अरवल्ली जिले का नाम इसकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए अवरावली की पहाड़ियों (Aravali Hills) के नाम पर रखा गया.
 

और पढ़ें

अरवल्ली न्यूज़

Advertisement
Advertisement