scorecardresearch
 
Advertisement

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Delhi) हैं. केजरीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक और संयोजक हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) में वे नई दिल्ली सीट से लड़ रहे हैं.

उन्होंने 2006 में सूचना के अधिकार (RTI) कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Raman Magsaysay Award) से नवाजा गया. 21 मार्च 2024 को शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया (ED Arrested CM Arvind Kejriwal).

अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा हिसार से हुई है. अरविंद केजरीवाल IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र (IIT Kharagpur) हैं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री भी ली है (Arvind Kejriwal Education). केजरीवाल ने टाटा स्टील में अपनी नौकरी छोड़ कर सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी की और सफल हुए ( civil service examinations) और 1993 में भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Services) में शामिल हो गए. उन्होंने 1995 में अपनी बैचमेट सुनीता केजरीवाल से शादी की (Arvind Kejriwal wife).

कुछ साल बाद, उन्होंने अपना ध्यान सामाजिक मुद्दों पर स्थानांतरित कर दिया और दिल्ली के नागरिकों की शिकायतों को दूर करने के लिए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और अन्य लोगों के साथ 'परिवर्तन' नामक एक आंदोलन (Parivartan Movement) शुरू किया. वह 2011 में एक जन लोकपाल विधेयक(Jan Lokpal Bill) को लागू करने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी धरने का नेतृत्व करने के लिए अन्ना हजारे(Anna Hazare) के साथ शामिल हुए. बाद में उन्होंने अपनी एक राजनीतिक पार्टी आप (AAP) की नींव रखी और 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) लड़े.

साल 2013 में केजरीवाल ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dixit) को हराया और राष्ट्रीय राजधानी के दूसरे सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने (second-youngest CM of Delhi). लेकिन उन्होंने 50 दिनों से भी कम समय में इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

हालांकि, 2015 में, केजरीवाल अपनी पार्टी की भारी जीत के बाद सत्ता में लौटे और 70 में से 67 सीटें हासिल कीं. उन्होंने 14 फरवरी, 2015 को दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली (CM of Delhi). वह 2020 में तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने और उन्हें भारत के सबसे प्रमुख राजनेताओं में से एक माना जाता है.

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @ArvindKejriwal है और फेसबुक पेज का नाम Arvind Kejriwal है. इंस्टाग्राम पर वह arvindkejriwal यूजरनेम से एक्टिव हैं. 
 

और पढ़ें
Follow अरविंद केजरीवाल on:

अरविंद केजरीवाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement