scorecardresearch
 
Advertisement

आर्यन खान

आर्यन खान

आर्यन खान

आर्यन खान 

आर्यन खान (Aryan Khan) बॉलीवुड (Bollywood) के प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे हैं. इनका जन्म 13 नवंबर 1997 को हुआ. उन्होंने बॉलीवुड की हिंदी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में बतौर एक बाल कलाकार किरदार निभाया. आर्यन की स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) और सेवनओक्स स्कूल, इंगलैंड (Sevenoaks School, England) से हुई है. लगभग 5 फीट 11 इंच के आर्यन (Aryan Khan Height) को कारों का शौक है और वे अपने गर्लफ्रेंड (Aryan Khan Girlfriend) को लेकर भी चर्चा में रहे हैं.

तीन अक्टूबर 2021 में मुंबई क्रूज ड्रग्स (Mumbai Cruise Drug) मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) (NCB) ने उन्हें हिरासत में ले लिया. 2 अक्टूबर को आर्यन खान (Shah Rukh Khan Son) मुंबई के बांद्रा में एक पार्टी में शामिल होने के लिए कॉर्डेलिया क्रूजेज एंप्रेस जहाज (Cordelia Cruise Ship) पर पहुंचे. इसी दौरान, एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान, कोकेन, चरस,  एमडीएमए जैसे अवैध पदार्थों को जहाज से जब्त किया. जिसके बाद तीन अक्टूबर को एनसीबी ने आर्यन खान को उनके दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी के कुछ दिनों के पूछताछ के बाद आर्यन खान की कोर्ट में पेशी हुई और उन्हें मुंबई की अदालत ने आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) भेज दिया.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बतौर वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) को अपने बेटे आर्यन के केस की पैरवी के लिए चुना. निचली अदालत में उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद वे बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे. यहां भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी (Former Attorney-General of India Mukul Rohtagi) ने बतौर वकील उनकी पैरवी की. बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने उनकी जमानत याचिका को सही ठहराते हुए उन्हें जमानत दे दी. 25 दिनों तक जेल में रहने के बाद 26वें दिन आर्यन खान जेल से रिहा हुए. 

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @aryankhan_ है और वह इंस्टाग्राम पर __aryan__ यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow आर्यन खान on:

आर्यन खान न्यूज़

Advertisement
Advertisement