scorecardresearch
 
Advertisement

अशनीर ग्रोवर

अशनीर ग्रोवर

अशनीर ग्रोवर

अशनीर ग्रोवर, व्यवसायी 

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) फिनटेक कंपनी भारत पे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक हैं (Ashneer Grover Co-Founder and Former MD Bharat Pe). भारत पे के सीनियर मैनेजमेंट ने ग्रोवर पर फंड में हेराफेरी का आरोप लगाया और बोर्ड से लंबे विवाद के बाद, उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया (Ashneer Grover Dismissal). ग्रोवर से जुड़ा विवाद ट्विटर पर एक गुमनाम अकाउंट से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के पोस्ट होने के बाद शुरू हुआ. इस ऑडियो में ग्रोवर एक बैंक के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देते हुए सुनाई दिए (Ashneer Grover Controversy). वह सोनी टीवी पर प्रसारित टेलीविजन रियलिटी-शो शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज शिरकत कर चुके हैं. ग्रोवर ने भारत पे को 2018 में लॉन्च किया था, जो भारत में छोटे व्यापारी और किराना स्टोरों को अपनी बिक्री बनाए रखने में मदद करता है (Bharat Pe Launch Date). 2018 में भारत पे को स्थापित करने से लेकर अब तक, प्ले स्टोर पर इस एप्लिकेशन को 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है (Bharat Pe Total Download).
 
अशनीर ग्रोवर का जन्म 14 जून 1982 को नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने आईआईटी, दिल्ली और आईआईएम, अहमदाबाद से स्नातक की पढ़ाई पूरी की (Ashneer Grover Education). भारत पे शुरू करने से पहले उन्होंने कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक, ग्रोफर्स, पीसी ज्वैलर लिमिटेड और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी अलग-अलग कंपनियों में काम किया (Ashneer Grover Career). 

अशनीर ग्रोवर ने माधुरी जैन ग्रोवर के साथ शादी की है, जो एक उद्यमी हैं (Ashneer Grover Wife). माधुरी भारत पे में हेड ऑफ कंट्रोल के पद पर थीं, वित्तीय अनियमितता के आरोप में उन्हें फरवरी 2022 में बर्खास्त कर दिया गया (Madhuri Jain Grover Career).
 

और पढ़ें

अशनीर ग्रोवर न्यूज़

Advertisement
Advertisement