scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रोनॉट्स

एस्ट्रोनॉट्स

एस्ट्रोनॉट्स

एस्ट्रोनॉट्स

एक अंतरिक्ष यात्री यानी एस्ट्रोनॉट्स (Astronauts) एक कमांडर या चालक दल के सदस्य के रूप में मानव अंतरिक्ष यान कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित, सुसज्जित और एक अंतरिक्ष यान पर तैनात किया गया व्यक्ति होता है. 

1961 से अब तक 600 अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी है. 2002 तक, अंतरिक्ष यात्रियों को विशेष रूप से सरकारों द्वारा प्रायोजित और प्रशिक्षित किया जाता था. 2004 में निजी रूप से SpaceShipOne की उड़ान के लिए अंतरिक्ष यात्री की एक नई श्रेणी बनाई गई.

"अंतरिक्ष यात्री" शब्द का पहला प्रयोग नील आर. जोन्स ने अपनी 1930 की लघु कहानी "द डेथ्स हेड मेटियोर" में किया था (First use of word Astronauts).

वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष यात्री शब्द का पहला औपचारिक उपयोग 1950 में वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री कांग्रेस की स्थापना के दैरान किया था. उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री संघ की स्थापना में इस शब्द का इस्तेमाल किया गया था (Official use of word Astronauts).

NASA अंतरिक्ष यात्री शब्द का उपयोग पृथ्वी की कक्षा या नासा अंतरिक्ष यान में सवार किसी भी चालक दल के सदस्य के लिए करता है. यूरोपीय और एशियन अंतरिक्ष एजेंसी इसी तरह अपने अंतरिक्ष यात्री कोर के सदस्यों के लिए अंतरिक्ष यात्री शब्द का प्रयोग करती है.

और पढ़ें

एस्ट्रोनॉट्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement