scorecardresearch
 
Advertisement

एथर एनर्जी स्कूटर

एथर एनर्जी स्कूटर

एथर एनर्जी स्कूटर

एथर एनर्जी स्कूटर

एथर एनर्जी (Ather Energy) एक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है (Indian Electric Vehicle Company). इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है (Ather Energy Headquarters). इसकी स्थापना तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने 2013 में की थी (Ather Energy Founders). यह दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है - एथर 450X और एथर 450 प्लस (Ather Energy Scooters). इसने पूरे देश में एथर ग्रिड नामक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित किया है.

2014 की शुरुआत में, एथर एनर्जी को IIT मद्रास और IIT के पूर्व छात्र और एरोस्पाइक के संस्थापक, श्रीनि वी श्रीनिवासन से ₹45 लाख रुपए मिले. दिसंबर 2014 में, फ्लिपकार्ट के संस्थापक, सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने इस कंपनी में $10 लाख का निवेश किया. मई 2015 में, इसे टाइगर ग्लोबल से $1,20,00,000 प्राप्त हुए. 23 फरवरी 2016 को, कंपनी ने बैंगलोर में एक टेक्नोलॉजी कॉनफ्रेंस सर्ज में अपने पहले स्कूटर S340 का अनावरण किया. हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2016 में ₹180 करोड़ और 2018 में ₹130 करोड़ का निवेश किया. मई 2019 में, एथर एनर्जी ने सचिन बंसल के 32 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ कुल 51 मिलियन डॉलर जुटाए (Ather Energy Investments and History). 

एथर एनर्जी ने 2 जनवरी 2021 को तमिलनाडु के होसुर में अपनी प्रोडक्शन फैसिलिटी में ऑपरेशन शुरू किया. इस एथर कारखाने की वार्षिक क्षमता 1,10,000 स्कूटर और 1,20,000 बैटरी पैक की है. मौजूदा वक्त में इस कंपनी की 15 राज्यों के 27 शहरों में उपस्थिति है (Ather Energy Production and Infrastruture).

एथर 450X में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक 4G सिम कार्ड और वाईफाई की सुविधा से लैस है. इसमें एक 7 इंच टचस्क्रीन डैशबोर्ड लगा है, जो स्नैपड्रैगन क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है. एथर 450X अपने ग्राहक को मैप नेविगेशन, ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स और ओवर-द-एयर अपडेट, ऑटो इंडिकेटर ऑफ, गाइड-मी-होम लाइट, चार्जिंग स्टेटस, चोरी और टो डिटेक्शन जैसी सुविधाएं भी देता है. एथर एनर्जी नवंबर 2020 से अपनी एथर 450X सीरीज 1 की डिलीवरी शुरू कर चुकी है (Ather 450X Scooter Specifications).

एथर 450 को ऑल-एल्युमिनियम फ्रेम से बनाया गया है, जो 5.4 kW (7.2 BHP) ब्रशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर और 2.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है. ये स्कूटर 3.9 सेकंड में 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है, और सिटी कंडीशन में एक बार चार्ज करने पर 75 किमी की यात्रा कर सकता है (Ather 450 Scooter Specifications).
 

और पढ़ें

एथर एनर्जी स्कूटर न्यूज़

Advertisement
Advertisement