scorecardresearch
 
Advertisement

अथिया शेट्टी

अथिया शेट्टी

अथिया शेट्टी

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) एक अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करती हैं. उऩका का जन्म 5 नवंबर 1992 को मुंबई में हुआ था. वे अभिनेता सुनील शेट्टी और निर्देशक माना शेट्टी की बेटी हैं. उनके पिता सुनील शेट्टी तुलु भाषी हैं (Athiya Shetty Parents). अथिया का एक छोटा भाई अहान शेट्टी है. वे भी अभिनेता हैं.

अथिया की स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और बाद में अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे से हुई है. स्कूल में रहते हुए वे श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के साथ नाटकों में भाग लिया करती थीं. 18 साल की उम्र में अथिया ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से अभिनय की ट्रेनिंग ली (Athiya Shetty Education).

अथिया ने 2015 में एक्शन फिल्म 'हीरो' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनको इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार (Athiya Shetty Filmfare award) से सम्मानित किया गया.

2 साल के बाद, उन्होंने अनीस बज्मी की रोमांटिक कॉमेडी ‘मुबारकां', में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज के साथ दिखाई दी थी. बाद में, 2019 में अथिया की कॉमेडी ड्रामा ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनय किया जिसे लोगों ने काफी पंसद किया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रीलिज हुई थी (Athiya Shetty Films).

अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल (Cricketer KL Rahul) से शादी की. 24 मार्च 2025 को वे एक बेटी की मां बनीं. 

इनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @theathiyashetty है और फेसबुक पेज का नाम Athiya Shetty है. वे इंस्टाग्राम पर athiyashetty यूजरनेम से एक्टिव हैं. 

और पढ़ें
Follow अथिया शेट्टी on:

अथिया शेट्टी न्यूज़

Advertisement
Advertisement