scorecardresearch
 
Advertisement

आतिफ असलम

आतिफ असलम

आतिफ असलम

Singer

आतिफ असलम (Atif Aslam) एक पाकिस्तानी पार्श्व गायक हैं. साथ ही, एक अभिनेता भी हैं. उन्होंने पाकिस्तान और भारत दोनों में कई गाने रिकॉर्ड किए हैं. वह अपनी वोकल बेल्टिंग तकनीक के लिए जाने जाते हैं. आतिफ मुख्य रूप से उर्दू में गाते हैं, लेकिन उन्होंने हिंदी, पंजाबी, बंगाली और पश्तो में भी गाया है. 2008 में, उन्हें पाकिस्तानी सरकार से चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पुरस्कार तमगा-ए-इम्तियाज़ मिला था. उन्हे कई लक्स स्टाइल पुरस्कार भी मिल चुका है (Atif Aslam Awards). 

असलम ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2011 में अभिनेत्री माहिरा खान के साथ पाकिस्तानी फिल्म 'बोल' से की थी. जनवरी 2022 में HUM टीवी पर एक पाकिस्तानी सीरीज 'संग-ए-माह' से टेलीविजन पर भी अपनी शुरुआत की (Atif Aslam Film).

आतिफ असलम का जन्म 12 मार्च 1983 को पाकिस्तान के वजीराबाद में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. वह 1991 तक लाहौर के किम्बर्ली हॉल स्कूली शिक्षा हासिल की और उसके बाद वे रावलपिंडी चले गए जहां सैटेलाइट टाउन के सेंट पॉल कैम्ब्रिज स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी रखी. बाद में कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए PICS में दाखिला लिया (Atif Aslam Education).

आतिफ ने 29 मार्च 2013 को लाहौर में शिक्षाविद् सारा भरवाना से शादी की. उनके तीन बच्चे हैं- दो बेटे और एक बेटी जो सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में रहते हैं (Atif Aslam Wife and Children).

और पढ़ें

आतिफ असलम न्यूज़

Advertisement
Advertisement