scorecardresearch
 
Advertisement

आतिशी

आतिशी

आतिशी

Politician

आतिशी

आतिशी (Atishi) दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं (Atishi MLA AAP). सितंबर 2024 मेंं अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई जिसमें विधायकों ने आतिशी को अपना नेता चुना था और उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अपनी सहमती दी थी. 

वह आप की राजनीतिक मामलों की समिति की सदस्य भी हैं. उन्होंने जुलाई 2015 से 17 अप्रैल 2018 तक शिक्षा के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM, Manish Sisodia ) के सलाहकार के रूप में कार्य किया है.

आतिशी 2015 में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जल सत्याग्रह में शामिल थीं. साथ ही, विरोध प्रदर्शनों के साथ-साथ कानूनी लड़ाई के दौरान भी आप नेता और उनके अभियान का नेतृत्व करने वाले कार्यकर्ता आलोक अग्रवाल को समर्थन प्रदान किया था. 2020 के चुनावों के बाद, उन्हें गोवा इकाई के लिए आप का प्रभारी बनाया गया (Atishi Political Career).

आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. वह एक पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता का नामविजय सिंह है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. उनकी मां का नाम तृप्ता वाही है (Atishi Parents). 

उन्होंने स्प्रिंगडेल्स स्कूल (पूसा रोड), नई दिल्ली से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की. फिर 2001 में सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद, वह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय इतिहास में मास्टर डिग्री पूरी की. 2005 में वह मैग्डलेन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में शामिल हो गईं.

आतिशी ने कुछ समय आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में पढ़ाया है. साथ ही, गैर-लाभकारी संगठन, संभावना इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी के साथ भी काम किया है (Atishi Works).

और पढ़ें
Follow आतिशी on:

आतिशी न्यूज़

Advertisement
Advertisement