scorecardresearch
 
Advertisement

अटैक

अटैक

अटैक

Film

अटैक, फिल्म

अटैक (Attack, Film) हिंदी-भाषा की एक भारतीय एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक लक्ष्य राज आनंद हैं (Attack Film Director). इस फिल्म को सुमित बथेजा और विशाल कपूर लिखा है (Attack Film Writter) और इसके निर्माता जयंतीलाल गड़ा, जॉन अब्राहम और अजय कपूर हैं (Attack Film Producers). फिल्म का संगीत शाश्वत सचदेव ने दिया है जबकि गीत कुमार और ब्योर्न ने लिखे हैं (Attack Film Music).

फिल्म अटैक में मुख्य भुमिकाओ में जॉन अब्राहम (John Abraham), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं (Attack Film Actors). इस फिल्म को 1 अप्रैल 2022 को रिलीज किया जा रहा है (Attack Film Release).

फिल्म में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए विकसित एक साइबरट्रॉनिक ह्यूमनॉइड सुपर-कॉप बनने की कहानी को दर्शाया गया है (Attack Film Story). 

इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2020 में शुरू हुई लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसके प्रोडक्शन को रोक दिया गया था जिसे फरवरी 2021 में दोबारा शुरू किया गया (Attack Film Shooting).

पहले इस फिल्म को 14 अगस्त 2020 को रिलीज करना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे रोक कर दिया गया. 3 फरवरी 2022 को आधिकारिक तौर पर फिल्म के 1 अप्रैल 2022 को रिलीज किए जाने की घोषणा की गई (Attack Film Release Date Postponed).
 

और पढ़ें

अटैक न्यूज़

Advertisement
Advertisement