scorecardresearch
 
Advertisement

औरंगाबाद

औरंगाबाद

औरंगाबाद

औरंगाबाद

औरंगाबाद (Aurangabad) भारत के बिहार राज्य (Bihar) का एक जिला और शहर है. इस जिले का मुख्यालय भी यहीं है. यह शहर उत्तर पूर्व भारत में NH19 (ग्रैंड ट्रंक रोड) के पास स्थित है. इसका निकटतम बड़ा शहर पूर्व में गया 70 किलोमीटर की दूरी पर और राजधानी पटना उत्तर पूर्व में 140 किलोमीटर की दूरी पर है. औरंगाबाद अद्री नदी के किनारे जलोढ़ मैदान पर स्थित है. इसके पश्चिम में, 26 किलोमीटर की दूरी पर बड़ी सोन नदी गुजरती है. अन्य नदियां जैसे पुनपुन, औरंगा, बटाने, मोरहर और मदार औरंगाबाद जिले से होकर बहती हैं. इस जिले का क्षेत्रफल 3,305 वर्ग किलोमीटर है (Aurangabad  Geographical Area)

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक औरंगाबाद की जनसंख्या (Aurangabad Population) 25.40  लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 769 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 926 है. इस जिले की 70.32 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 80.11 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 59.71 फीसदी है (Aurangabad Literacy).

प्राचीन काल में, औरंगाबाद मगध के महाजनपद साम्राज्य में स्थित था. शहर के प्राचीन शासकों में बिंबिसार, अजातशत्रु, चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक का शासन रहा है. सूर्यवंशी वंश की राजपूत आबादी के कारण औरंगाबाद को कभी-कभी "बिहार का चित्तौड़गढ़" कहा जाता है. 1952 में पहला भारतीय आम चुनावों के बाद से, औरंगाबाद में केवल राजपूत प्रतिनिधि ही चुने गए हैं. 1865 में, बिहार जिला पटना जिले से अलग हो गया और इसे बिहार जिले का अनुमंडल बनाया गया. 26 जनवरी 1973 को औरंगाबाद जिला बनाया गया था (Aurangabad History).
औरंगाबाद में कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है. यह सूखाग्रस्त क्षेत्र में स्थित है. इस जिले की मुख्य फसलें चावल, गेहूं, चना दाल और रेपसीड हैं. नीति आयोग द्वारा तेजी से औद्योगीकरण के साथ, 
औरंगाबाद को सबसे बेहतर जिलों में चौथा स्थान दिया गया है (Aurangabad Economy).
इस क्षेत्र के लोग मगही और हिंदी बोलते हैं (Languages) साथ ही यहां सभी त्योहार हर्षोल्लास से मनाए जाते हैं.
 

और पढ़ें

औरंगाबाद न्यूज़

Advertisement
Advertisement