scorecardresearch
 
Advertisement

औरंगजेब

औरंगजेब

औरंगजेब

औरंगजेब (Aurangzeb) मुगल साम्राज्य का छठा सम्राट था, जिसने 1658 से 1707 तक शासन किया. उसका पूरा नाम अबुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन मुहम्मद औरंगजेब आलमगीर था. वह शाहजहां और मुमताज महल का बेटा था. वह अपने बड़े भाइयों को हराकर गद्दी पर बैठा.

इतिहास की माने तो उसने मुगल साम्राज्य का सबसे अधिक विस्तार किया, दक्षिण भारत तक अपनी सत्ता को फैलाया. उसने कई हिंदू मंदिरों को तुड़वाया, जजिया कर फिर से लगाया और शरिया कानून को लागू किया, जिससे उसके शासन को कट्टर माना गया. उसने राजपूतों के साथ संधियां कीं, लेकिन शिवाजी और उनके उत्तराधिकारियों के साथ संघर्ष चलता रहा. उसने बीजापुर और गोलकुंडा पर विजय प्राप्त की, लेकिन मराठाओं और अन्य दक्षिणी राज्यों के विद्रोह को पूरी तरह नहीं दबा पाया.

1707 में उसकी मृत्यु के बाद मुगल साम्राज्य कमजोर पड़ गया और अंततः अंग्रेजों के हाथों परास्त हो गया.

औरंगजेब को लेकर मतभेद भी हैं- कुछ इतिहासकार उसे एक कट्टर शासक मानते हैं जिसने धार्मिक असहिष्णुता फैलाई तो वहीं कुछ लोग उसे एक योग्य और अनुशासित शासक मानते हैं जिसने साम्राज्य को मजबूत करने का प्रयास किया.

और पढ़ें

औरंगजेब न्यूज़

Advertisement
Advertisement