scorecardresearch
 
Advertisement

अविनाश तिवारी

अविनाश तिवारी

अविनाश तिवारी

अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary, Actor) एक अभिनेता हैं जो हिंदी फिल्मों और सीरीजों में अभिनय करते हैं. उन्होंने 2014 में टेलीविजन सीरीज 'युध' के साथ अपना करियर शुरू किया और फिल्म 'तू है मेरा संडे' (2016) में उनकी पहली फिल्म थी. 2022 में, तिवारी ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' (Khakee- The Bihar Chaptee) में अभिनय किया, जिसने उनको पहचान दिलाई (Avinash Tiwary Web Series).

अविनाश तिवारी का जन्म बिहार के गोपालगंज (Gopalgunj, Bihar) में हुआ था (Avinash Tiwary Born). उनके जन्म के कुछ वर्षों बाद उनका परिवार मुंबई चला गया. उन्होंने मुंबई के स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की और मुंबई से ही इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. एक्टिंग में दिलचस्पी होने का कारण उन्होंने चौथे सेमेस्टर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी और थिएटर ज्वाइन कर लिया. वह बैरी जॉन के अभिनय स्टूडियो में शामिल हो गए और बाद में न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी चले गए (Avinash Tiwary Education). 

अविनाश तिवारी 2005 से लघु फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था. थिएटर में उन्होंने स्थापित कलाकार ओम कटारे के साथ काम किया. 2014 में, उन्होंने टीवी सीरीज 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया, जहां उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी. उन्हें लैला मजनू (2018) और बुलबुल (2020) में उनकी मुख्य भूमिकाओं के लिए प्रशंसा मिली. उन्होंने 2019 में बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ तीन फिल्मों का करार किया है. उनकी अगली वेब सीरीज 'डोंगरी टू दुबई'  होगी, जिसके निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट हैं (Avinash Tiwary Movies and Series).

और पढ़ें

अविनाश तिवारी न्यूज़

Advertisement
Advertisement