scorecardresearch
 
Advertisement

आजाद | मूवी

आजाद | मूवी

आजाद | मूवी

अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार है. उनकी फिल्म 'आजाद' (Azaad) का टीजर आउट हो चुका है. निर्देशन अभिषेक कपूर की इस फिल्म में अजय देवगन का भतीजा अमन देवगन भी डेब्यू कर रहे है. इसमें अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं. उनके साथ डायना पेंटी भी हैं. 'आजाद' जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है (Release Date Azaad).

'आजाद' का टीजर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से शुरू होता है, जिसमें लोग घोड़ों पर सवार होकर बंदूकें चलाते हैं. अजय देवगन घोड़े पर सवार होकर दमदार एंट्री करते हैं. कुछ बेहतरीन एक्शन करते हैं, जिसमें एक नाटकीय पल भी शामिल है जब वह अपनी तलवार से एक का गला काट देते हैं. इसके अलावा, टीजर में नए कलाकार अमन देवगन और राशा थडानी की एक झलक दिखाई गई है, जो होली के जश्न में एक साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

और पढ़ें

आजाद | मूवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement