सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA scam case में FIR दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की भी नौबत आ गई है. ऐसा ही एक मामले में बीएस येदियुरप्पा को इस्तीफा देकर जेल जाना पड़ा था - लेकिन सिद्धारमैया ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है, ठीक वैसे ही जैसे अरविंद केजरीवाल ने किया था.
Muda scam case में घिरे सिद्धारमैया लोकायुक्त की जांच के घेरे में आ गये हैं. उन पर भी वैसे ही इस्तीफे का दबाव है. जैसा केजरीवाल पर था. कर्नाटक में ऐसे ही एक केस में फंसे येदियुरप्पा को कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. लेकिन, सिद्धारमैया को हटाना कांग्रेस के लिए आसान नहीं है. केजरीवाल ने तो आतिशी के रूप में एक 'भरत' को अपनी गद्दी सौंप दी. लेकिन कर्नाटक को लेकर कांग्रेस के पास फिलहाल ऐसा कोई विकल्प नहीं है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस उन्हें अपने साथ कुंबालागोडू पुलिस स्टेशन ले गई है.
चार्जशीट के अनुसार, येदियुरप्पा ने कथित तौर पर नाबालिग की दाहिनी कलाई को अपने बाएं हाथ से पकड़ा था जब वह और उसकी मां उनसे मिलने पहुचे थे. चार्जशीट में बताया गया है कि येदियुरप्पा फिर लड़की को हॉल के बगल में एक मीटिंग रूम में ले गए और पीछे से दरवाजा बंद कर दिया.
नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा 17 जून सीआईडी के सामने पेश होंगे. कलकत्ता हाईकोर्ट ने छेड़छाड़ मामले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के ओएसडी के खिलाफ जांच पर 17 जून तक रोक लगाई है.
CID की विशेष जांच टीम ने येदियुरप्पा को पूछताछ में शामिल होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन वह बुधवार को जांच में शामिल होने के लिए पेश नहीं हुए. बताया गया कि इस समय येदियुरप्पा दिल्ली में हैं और उन्होंने जांच में शामिल होने के लिए और समय मांगा. इसके बाद सीआईडी ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग करते हुए फर्स्ट फास्ट ट्रैक कोर्ट का रुख किया था. इस पर कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया था.
येदियुरप्पा पर यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 A (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह मामला 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि इस साल 2 फरवरी को एक मीटिंग के दौरान येदियुरप्पा ने उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया.
येदियुरप्पा पर यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 A (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह मामला 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि इस साल 2 फरवरी को एक मीटिंग के दौरान येदियुरप्पा ने उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया.
गुरुवार को राज्य के मौजूदा गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा को पॉक्सो मामले में गिरफ्तार किया जाएगा. उन्हें कहा कि इसका फैसला मामले की जांच कर रही है सीआईडी की टीम करेगी. उधर बीजेपी नेता ने सीआईडी की समन पर पूछताछ में शामिल होने के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा है. इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अग्रिम जमानत की मांग की है.
भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर केएस ईश्वरप्पा शिवमोग्गा सीट पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल कर उन्होंने कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा का बिना नाम लिए निशाना साधा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा का बावजूद कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा शिवमोग्गा लोकसभा सीट से बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं. ईश्वरप्पा बीजेपी द्वारा उनके बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं.
भारत में अब तक किसी भी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं किया गया है. ये पहला ऐसा मामला है जब कोई मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए गिरफ्तार हुआ है. हालांकि इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों के 5 मुख्यमंत्रियों पर शिकंजा कसा गया था, लेकिन अरेस्ट होने से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद येदियुरप्पा के ऑफिस ने कुछ कागज जारी कर बताया है कि एफआईआर करने वाली महिला अलग-अलग लोगों पर अब तक 53 केस कर चुकी है.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP के कुलदीप कुमार को इंसाफ मिल गया है. रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने सुप्रीम कोर्ट में अपना कारनामा कबूल कर लिया है, जो कानून की नजर में गुनाह है - लेकिन बीजेपी को उनकी निष्ठा बहुत भारी पड़ी है.
कर्नाटक में बीजेपी सत्ता भले गवां चुकी हो, लेकिन 2024 के लोक सभा चुनाव में कोई खतरे वाली बात नहीं लगती. 2014 और 2019 में बीजेपी के प्रदर्शन सबूत हैं. जेडीएस का एनडीए में आना बीजेपी को मजबूती देगा, और और फायदा तो पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को भी होगा ही.
आर अशोक पार्टी में एक प्रमुख वोक्कालिगा चेहरा हैं, जो कर्नाटक में प्रमुख समुदायों में से एक है. यह समुदाय खास तौर पर कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों जैसे बेंगलुरु, चिक्कबल्लापुरा, मैसूरु, मांड्या, चामराजनगर, रामानगर, कोलार, तुमकुरु और चिक्कमगलुरु में फैला हुआ है
वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के नाम तो वाजपेयी-आडवाणी के जमाने वाले बही खाता में ही दर्ज थे. नये नेतृत्व ने पुराना हिसाब-किताब अपने हिसाब से साफ कर दिया है - और लगे हाथ मोदी-शाह ने योगी आदित्यनाथ जैसे अक्खड़ नेताओं को भी सख्त संदेश देने की कोशिश की है.
राजस्थान में बीजेपी नेतृत्व के लिए वसुंधरा राजे की राजनीतिक बाड़बंदी उतनी ही जरूरी थी जितना चुनाव जीतना. वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर भले न माना जा रहा हो, लेकिन मोदी-शाह को अब ऐसे फैक्टर के फिक्र की बहुत जरूरत नहीं रही - आखिर बेटे का भविष्य भी तो वसुंधरा राजे की कमजोर कड़ी ही है.
कर्नाटक में बीजेपी सांसद रमेश जिगाजिनागी ने अपनी ही पार्टी पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने विजयेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर हाईकमान की आलोचना भी की है. उन्होंने हाईकमान पर आरोप लगाया कि विजयेंद्र को इसलिए अध्यक्ष चुना गया, क्योंकि वह येदियुरप्पा के बेटे हैं.
बीजेपी ने कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. कर्नाटक में हार और पांच राज्यों में चुनाव के बीच पार्टी के इस दांव के पीछे क्या है?
कर्नाटक में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने के बाद उम्मीद है कि अब जल्द ही नया नेता प्रतिपक्ष भी मिल जाएगा. नए बने प्रभारी ने इस बारे में बात की है, और कहा कि शुक्रवार को सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है.