scorecardresearch
 
Advertisement

बब्बर खालसा

बब्बर खालसा

बब्बर खालसा

बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) एक उग्रवादी संगठन है जो 1978 में पंजाब, भारत में बना था. इसका मुख्य उद्देश्य खालिस्तान नामक एक स्वतंत्र सिख राष्ट्र की स्थापना करना था. इस संगठन को 1980 और 1990 के दशकों में सक्रिय आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाना जाता है.

इसकी स्थापना फतेह सिंह और जगराज सिंह ने की थी. यह संगठन दमदमी टकसाल से भी जुड़ा हुआ माना जाता है. यह संगठन सिख कट्टरपंथी विचारधारा पर आधारित था और इसका उद्देश्य एक धार्मिक राष्ट्र स्थापित करना था. बब्बर खालसा पर कई हिंसक गतिविधियों, जैसे कि हत्याओं, बम धमाकों और अन्य आतंकवादी घटनाओं का आरोप है. इनमें 1985 का एयर इंडिया फ्लाइट 182 बम धमाका एक प्रमुख घटना थी, जिसमें 329 लोग मारे गए थे.

भारत, अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने इसे आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर रखा है.

और पढ़ें

बब्बर खालसा न्यूज़

Advertisement
Advertisement