scorecardresearch
 
Advertisement

बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो, राजनेता

बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo, Politician) एक भारतीय राजनेता, पार्श्व गायक, टेलीविजन होस्ट और अभिनेता हैं. सुप्रियो का 15 दिसंबर 1970 को (Date of Birth) पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा (West Bengal's Uttarpara) में सुनील चंद्र बराल और मां सुमित्रा बराल के घर हुआ था (Parents). उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को हाई एंड टेक्निकल स्कूल, लिलुआ (Don Bosco High and Technical School, Liluah) से पूरी की. वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के सेरामपुर कॉलेज (Serampore College, Calcutta University) से बी.कॉम (ऑनर्स) हैं. 1995 में रिया से शादी की (First wife) और 1996 में उन्हें एक बेटी हुई (Supriyo Daughter), जिसका नाम शर्मीला सुप्रियो (Sharmila Supriyo) है. हालांकि, इस जोड़े ने 2015 में अलग होने का फैसला किया. इसके बाद, 2016 में बाबुल ने जेट एयरवेज की एयर होस्टेस रचना शर्मा (Supriyo Wife) से शादी की.

बाबुल सुप्रियो ने 2014 में राजनीति में प्रवेश करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुना और आसनसोल से अपना पहला लोकसभा चुनाव (Lok Sabha polls from Asansol), डोला सेन (Dola Sen) को हराते हुए जीता और उन्हें शहरी विकास मंत्रालय और आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय में भी राज्य मंत्री बनाया गया (Babul Supriyo, Ministry of Urban Development). 2016 तक इन मंत्रालयों में सेवा देने के बाद, उन्होंने अपना पोर्टफोलियो बदल दिया और भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यमों (MoS for Heavy Industries and Public Enterprises) के लिए MoS बन गए.

उन्होंने दोबारा आसनसोल से 2019 का लोकसभा चुनाव जीता और अपने निर्वाचन क्षेत्र को बरकरार रखा और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के लिए राज्य मंत्री बने (MoS of Environment, Forest and Climate Change). लेकिन, वह टॉलीगंज सीट से 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव हार गए और उन्हें मोदी कैबिनेट से भी हटा दिया गया. 

18 सितंबर 2021 को सुप्रियो टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए (Babul Supriy Joined TMC).

बाबुल सुप्रियो, हिंदी फिल्म उद्योग में एक पार्श्व गायक हैं और बंगाली और उड़िया गीतों के लिए अपनी आवाज भी दी. अपने संगीत करियर के दौरान उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान भी मिला है. टीवी धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की'  (Kasautii Zindagii Kay') में उनके गीत को लोगों ने बहुत पंसद किया है.

बाबुल सुप्रियो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @SuPriyoBabul है और उनके फेसबुक पेज का नाम Babu Supriyo है. वे इंस्टाग्राम पर iambabulsupriyo यूजरनेम से एक्टिव है. 
 

और पढ़ें

बाबुल सुप्रियो न्यूज़

Advertisement
Advertisement