scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चन पांडे

बच्चन पांडे

बच्चन पांडे

बच्चन पांडे, फिल्म

बच्चन पांडे (Film Bachchhan Paandey) एक भारतीय हिंदी फिल्म है, जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) और निर्देशक फरहाद सामजी (Farhad Samji) है. इसमें सबके चहेते अभिनेता, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi), अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) हैं. 

खबरों की माने तो बच्चन पांडे को शुरू में तमिल फिल्म वीरम का रीमेक बनाना था, लेकिन निर्माताओं ने इसे एक ऑरिजिनल फिल्म बनाने के लिए स्क्रिप्ट को बदल दिया. हालांकि, बाद पता चला कि बच्चन पांडे तमिल फिल्म जिगरथंडा (Tamil Film Jigarthanda) की रीमेक है (Remake Film Bachchan Pandey). यह फिल्म दर्शक 18 मार्च 2022 को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं.

इस फिल्म का नाम 2008 की फिल्म टशन में अक्षय कुमार के किरदार (बच्चन पांडे) से लिया गया है (Bachchan Pandey Title). 

फिल्म में संगीत अमाल मलिक (Amaal Malik), बी प्राक (B Praak) जानी (Jaani), विक्रम मोंट्रोस (Vikram Montrose)) और रॉय (Roy) ने दी है, जबकि गीत कुमार जानी (Kumaar Jaani), फरहाद भिवंडीवाला, विक्रम मोंट्रोस और अजीम दयानी ने लिखे हैं. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर जूलियस पैकियम (Julius Packiam) ने तैयार किया है.
 

और पढ़ें

बच्चन पांडे न्यूज़

  • फैमिली फिल्मों में हमेशा हिट रहे हैं Akshay Kumar, क्या 'रक्षा बंधन' भी करेगी कमाल?

    कोविड 19 आने से पहले हर साल अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पावर बढ़ती जा रही थी. लेकिन 2022 में जबसे थिएटर्स पूरी तरह पहले की तरह सामान्य हुए हैं, उनकी दो बड़ी फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. ऐसा क्यों हुआ? अक्षय से ऐसी क्या चूक हुई? और क्या ये चूक 'रक्षा बंधन' से सुधर जाएगी? आइए बताते हैं...

  • आलिया के बाद Jacqueline Fernandez चलीं हॉलीवुड, शेयर किया फिल्म का पोस्टर

    जैकलीन फर्नांडिज जल्द ही हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वो एक बहुत अनोखे और दिलचस्प प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं जिसमें 8 महिला डायरेक्टर्स अलग-अलग कहानियां लेकर आ रही हैं. इसमें से एक कहानी की एक्ट्रेस जैकलीन हैं. जैकलीन वाले हिस्से को लीना यादव ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर शेयर किया और कहा कि इसपर काम कर के उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

Advertisement
Advertisement