scorecardresearch
 
Advertisement

बदायूं डबल मर्डर केस

बदायूं डबल मर्डर केस

बदायूं डबल मर्डर केस

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूमों की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है. साजिद और जावेद ने नाम के दो युवक ने 13 साल के आयुष और 6 साल आहान को घर में घुसकर मार डाला. धारदार हथियार से गला काटकर मासूमों की हत्या की गई थी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक बच्चों की मां से कहा कि 'आज मैने अपना काम पूरा कर दिया है.'

विनोद कुमार ने बताया कि उनके घर के सामने ही साजिद अपने भाई जावेद के साथ बार्बर शॉप चलाता है.

यह घटना 19 मार्च 2024 की है. दर्ज किए गए एफआईआर में इन बातों का जिक्र किया गया है. बच्चों के पिता विनोद कुमार ने जो एफआईआर दर्ज करवाई है उसके मुताबिक, 19 मार्च को साजिद और जावेद घर में घुसे थे. उन्होंने उनकी पत्नी से पैसे मांगे थे. फिर अस्वस्थ महसूस करने का बहाना बनाकर छत पर चले गए. वहां चाकू से आयुष और आहान पर कई वार किए और उनको मार डाला. तीसरे बच्चे पर भी हमला किया लेकिन वो बच निकला. चीखने की आवाज सुनकर पत्नी घबरा गई और वो भागकर छत पर पहुंची तो वहां बच्चे खून से लथपथ पड़े मिले. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया. इस बीच साजिद मौका पाकर भाग गया. फिलहाल, एक आरोपी साजिद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. दूसरा आरोपी जावेद फरार हो गया था जो 21 मार्च 2024 को पकड़ा गया (Badaun Double Murder Case).

 

और पढ़ें

बदायूं डबल मर्डर केस न्यूज़

Advertisement
Advertisement