scorecardresearch
 
Advertisement

बदलापुर

बदलापुर

बदलापुर

बदलापुर (Badlapur) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक शहर है. यह मुंबई महानगर क्षेत्र का एक हिस्सा है. उल्हास नदी के तट पर स्थित है, जो कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद द्वारा शासित है. बदलापुर ठाणे जिले में ठाणे शहर से सिर्फ 40 किमी दूर है. मुंबई उपनगरीय रेलवे की सेंट्रल लाइन पर बदलापुर रेलवे स्टेशन है. 2011 में, बदलापुर की जनसंख्या 174,226 थी, जिसमें 132,582 पुरुष और 120,893 महिलाएं थीं. 

20 अगस्त 2024 को बदलापुर के एक स्कूल में बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में लोगों की भीड़ ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. स्कूल का भी घेराव किया. साथ ही,गुस्साए भीड़ ने लोकल ट्रेनों को भी रोका और हंगामा किया (Badlapur Ggirl Alleged Molestation Protests 2024).

और पढ़ें

बदलापुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement