बाफ्टा अवॉर्ड (BAFTA Awards) का पूरा नाम "British Academy of Film and Television Arts Awards" है. यह ब्रिटिश अकादमी द्वारा दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो फिल्म, टेलीविजन और अन्य कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है. बाफ्टा की स्थापना 1947 में हुई थी और पहला बाफ्टा अवॉर्ड 1949 में दिया गया था. यह अवॉर्ड्स ब्रिटिश और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों और प्रोडक्शन्स को समान रूप से मान्यता देते हैं. आमतौर पर यह समारोह लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल या किसी प्रतिष्ठित जगह पर आयोजित होता है.
78वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार 16 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था. इसमें 2024 में ब्रिटिश सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को सम्मानित किया गया.
बाफ्टा की सूची 3 जनवरी 2025 को जारी की गई. राइजिंग स्टार के नामांकित व्यक्ति, जो ब्रिटिश जनता द्वारा वोट की जाने वाली एकमात्र श्रेणी है, का अनावरण 7 जनवरी 2025 को किया गया, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए अंतिम नामांकन 15 जनवरी 2025 को पिछले बाफ्टा पुरस्कार विजेताओं मिया मैककेना-ब्रूस और विल शार्प द्वारा घोषित किए गए.
बाफ्टा अवॉर्ड्स के श्रेणियों में फिल्म (Best Film, Best Actor, Best Actress, Best Director)
टेलीविजन (Best Drama Series, Best Comedy Series) शामिल है.
पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म का बाफ्टा अवॉर्ड नहीं मिल सका है. समीक्षकों द्वारा सराही गई यह मूवी इस कैटेगरी में फ्रेंच-स्पेनिश भाषा की फिल्म 'एमिलिया पेरेज' से पिछड़ गई. लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में रविवार को आयोजित बाफ्टा अवॉर्ड्स समारोह में एमिलिया पेरेज ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म का पुरस्कार जीता.
लंदन में हुए ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) में इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाडिया के हाथों निराशा लगी है. उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' के बदले बेस्ट नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड एक फ्रेंच-स्पेनिश फिल्म 'एमिलिया पेरेज' को मिला. देखें विनर्स की पूरी लिस्ट