scorecardresearch
 
Advertisement

बागलकोट

बागलकोट

बागलकोट

बागलकोट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कर्नाटक राज्य के 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र 1967 में अस्तित्व में आया. इस क्षेत्र के पहले सांसद स्वतंत्रता सेनानी संगनगौड़ा बसनगौड़ा पाटिल हैं. बागलकोट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आठ विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं.

आजादी के बाद बागलकोट लोकसभा सीट बॉम्बे स्टेट में आती थी. तब इसका नाम बीजापुर दक्षिण सीट था. इसके बाद साल 1957 के लोकसभा चुनाव में यह सीट मैसूर स्टेट में आ गई. इस दौरान यहां से 1957 और 1962 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. साल 1967 में मैसूर स्टेट के अंतर्गत ही इसे लोकसभा सीट बनाया गया. इस सीट पर 2014 तक हुए कुल चुनावों में 8 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की जबकि 3 बार यह सीट बीजेपी के खाते में गई. इसके अलावा जनता दल और लोक शक्ति पार्टी ने भी 1-1 बार यहां से जीत चुके हैं.

बगलाकोट जिले का मुख्यालय भी है. यह राज्य की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 481 किमी उत्तर-पश्चिम, हैदराबाद से 410 किमी दक्षिण-पश्चिम में और मुंबई से लगभग 570 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है. घटप्रभा नदी इस क्षेत्र से गुजरती है. 

2011 की राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार शहरी समूह की आबादी 21 लाख है जिसमें 70 फीसदी ग्रामीण और 30 फीसदी शहरी आबादी शामिल है. क्षेत्र में कुल आबादी का 16 फीसदी हिस्सा अनुसूचित जाति और 5 फीसदी हिस्सा अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखता है.

और पढ़ें

बागलकोट न्यूज़

Advertisement
Advertisement