scorecardresearch
 
Advertisement

बहराइच

बहराइच

बहराइच

बहराइच

बहराइच (Bahraich) भारत के राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक शहर और जिला है. बहराइच लोक सभा के अंतर्गत पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Assembly Constituency). 

साल 2017 के विधान सभा चुनाव में समाजवादी नेता रूबाब सय्यैद को हराकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुपमा जयसवाल ने बहराइच से जीत हासिल की थी.

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बहराइच की जनसंख्या लगभग 35 लाख है और हर एक वर्ग किलोमीटर में 666 लोग रहते हैं (Bahraich Population). इसका क्षेत्रफल 5,234 वर्ग किमी है. इस जिले की 49.36 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 58.34 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 39.18 फीसदी है (Bahraich Literacy). जिले का लिंग अनुपात 892 है (Sex ratio).

बहराइच का इतिहास बहुत पुराना है. यहां भगवान श्रीराम और उनके लड़के लव और कुश ने राज किया था. इस जिले ने स्वतंत्रता आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई है. महाराजा सुहेलदेव की गौरवगाथा इसी शहर से जुड़ी हुई है (Bahraich History).

बहराइच जिला के उत्तरी भाग पर नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा (Bahraich Nepal Border)है जो तराई क्षेत्र है और घने प्राकृतिक वन से ढका हुआ है. नेपाल के साथ जुड़े होने के कारण कृषि उत्पाद और इमारती लकड़ी का व्यापार प्रमुख रूप से होता है. केला, धान, मकई, गेहूं और सफेद चना की उपज ज्यादा की जाती है (Bahraich Crops). 

यहां गन्ना मुख्य रूप से उगाया जाता है साथ ही यहां कई चीनी मिलें भी हैं (Bahraich Sugar Mill).
 

और पढ़ें

बहराइच न्यूज़

Advertisement
Advertisement