बैजयंत जय पांडा (Baijayant Jay Panda) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता हैं. वह 15वीं और 16वीं लोकसभा में केंद्रपाड़ा से सांसद रहे हैं. वह 2000 से 2009 तक दो बार राज्य सभा के सांसद भी रहे हैं.
बीजेडी टिकट के साथ केंद्रपाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए, पांडा को 24 जनवरी 2018 को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बीजू जनता दल से निलंबित कर दिया गया था. 28 मई 2018 को बीजेडी से इस्तीफा दे दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है. वह 4 मार्च 2019 को नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हुए.
बैजयंत पांडा का जन्म 12 जनवरी 1964 को कटक में बंसीधर और इला पांडा के घर हुआ था. उनके पास मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से संचार में इंजीनियरिंग और प्रबंधन की डिग्री है.
उन्होंने 13 अगस्त 1994 को पूर्व मॉडल से उद्योगपति बनी जगी मंगत से शादी की, जो ऑर्टेल कम्युनिकेशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं. जगी मंगत पंजाबी हैं.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने दिल्ली की तैयारियां शुरू कर दी थीं. बेजयंत पांडा को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया. पार्टी ने अतुल गर्ग को सह प्रभारी बनाया गया और दोनों को दिल्ली चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई.