scorecardresearch
 
Advertisement

बजरंग पूनिया

बजरंग पूनिया

बजरंग पूनिया

बजरंग पूनिया, फ्रीस्टाइल पहलवान

भारत के फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया (Freestyle Wrestler Bajrang Punia) 2020 टोक्यो  ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीतकर (Olympic bronze medalist) देश की उम्मीदों पर खरा उतरे. बजरंग का जन्म 26 फरवरी 1994 को (Date of Birth) हरियाणा के खुदन में हुआ था. वे बलवान सिंह पूनिया और प्यारी पूनिया के तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं (Bajrang Family). अपने पिता से प्रोत्साहन मिलने के बाद उन्होंने कम उम्र में कुश्ती की शुरुआत कर दी. साल 2015 में, उनका परिवार सोनीपत आ गया ताकि वे वहां स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के रिजनल सेंटर (SAI Regional Centre Sonipat) में जाकर अभ्यास कर सकें.

बजरंग ने 2013 एशियाई चैंपियनशिप्स (2013 Asian Championships) में हिस्सा लिया लेकिन उत्तरी कोरिया के ह्वांग र्योंग-हाक से हारकर उन्हें पुरुषों के 60 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक से दूर रहना पड़ा. बुडापेस्ट में हुए विश्व चैंपियनशिप्स में पुरुषों के 60 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में उन्होंने कांस्य पदक जीता (Bronze at 2013 World Championships).

उन्होंने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में सिल्वर मेडल जीता (Silver at Commonwealth Games 2014). उन्हें स्वर्ण पदक मुकाबले में कनाडा के पहलवान डेविड ट्रेम्बले के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

बजरंग विश्व चैंपियनशिप्स में 3 मेडल्स जीतने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान हैं (3 Medals at the World Wrestling Championships). साल 2018 में, उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा गोल्ड मेडल मैच (Men's freestyle 65 kg /Gold medal) में जापानी पहलवान टकटानी डाइची को हराया. रोम में हुई मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज 2021 (Matteo Pellicone Ranking Series 2021) में, उन्होंने 65 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता.

बजरंग ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. उन्होंने कजाकिस्तान के दौलत नियाबेकोव को 8-0 से हराया और विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के बाद अपने नाम ओलंपिक पदक भी कर लिया. 

बजरंग की शादी साथी पहलवान, संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) से हुई है, जो प्रसिद्ध फोगाट बहनों (Phogat Sisters) में से एक हैं.

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @BajrangPunia है. वे इंस्टाग्राम पर bajrangpunia60 यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

बजरंग पूनिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement