scorecardresearch
 
Advertisement

बालोद

बालोद

बालोद

बालोद

बालोद (Balod) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है (District of Chhattisgarh). बालोद तंदुला नदी (Tandula River) के तट पर स्थित है, जिसे औपचारिक रूप से 1 जनवरी 2012 से भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में जिला मुख्यालय के रूप में जाना जाता है (Balod District Headquarter). बालोद धमतरी से 44 किमी और दुर्ग से 58 किमी की दूरी पर है. जिला मुख्यालय से सटे तांडुला (आदमाबाद) बांध 1912 में सुखा और तांडुला नदी पर बना हुआ है. इसकी औसत ऊंचाई समुद्र तल से 1063 फीट ऊपर है. बालोद छत्तीसगढ़ के मध्य में स्थित है (Balod Geographical Location). इस जिले का कुल क्षेत्रफल 35,27 वर्ग किलोमीटर है.

इसमें जिला और सत्र न्यायालय है जिसका उद्घाटन 2 अक्टूबर 2013 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुनील कुमार सिन्हा  ने किया था (Foundation of District ad Sessions Court). दीपक कुमार तिवारी (Deepak Kumar Tiwari) बालोद में पहले जिला और सत्र न्यायाधीश बने (Balod first District Judge).

2011 की जनगणना के अनुसार जिले की जनसंख्या 826,165 है (Balod Population). अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति लगभग 8.28 फीसदी और 31.36 फीसदी जनसंख्या बनाते हैं. जिले की जनसंख्या घनत्व 230 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (Balod Density). बालोद जिले का लिंगानुपात 1022 है (Balod Sex Ratio). यहां 93.07 फीसदी आबादी छत्तीसगढ़ी और 4.88 फीसदी हिंदी अपनी पहली भाषा के रूप में बोलती है (Balod Languages).

और पढ़ें

बालोद न्यूज़

Advertisement
Advertisement