scorecardresearch
 
Advertisement

बलौदाबाजार

बलौदाबाजार

बलौदाबाजार

बलौदाबाजार (Baloda Bazar) छत्तीसगढ़ का एक राज्य है (District of Chhattisgarh). यह रायपुर से 84 किमी (52 मील), महासमुंद से समोदा होते हुए 75 किमी (47 मील) और बिलासपुर से 60 किमी (37 मील) दूर है. 15 अगस्त 2011 को इसे जिला घोषित किया गया. बलौदाबाजार को छत्तीसगढ़ का सीमेंट हब भी कहा जाता है. यहां अंबुजा सीमेंट रावन, नुवोको सीमेंट (पहले लाफार्ज सीमेंट) सोनाडीह, नु विस्टा सीमेंट (पहले इमामी सीमेंट) रिस्दा, श्री सीमेंट खपराडीह, अल्ट्राटेक सीमेंट हिरमी, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे कई प्रतिष्ठित सीमेंट प्लांट हैं.

बलौदाबाजार में कई पर्यटन स्थलों में सिरपुर, तुरतुरिया, गिरौदपुरी, सिद्धेश्वर मंदिर पल्लारी शामिल है. 

2008 की भारत की जनगणना के अनुसार बलौदाबाजार की जनसंख्या 27,853 थी. जनसंख्या में 51% पुरुष और 49% महिलाएं हैं. यहां की औसत साक्षरता दर 69% है, जिसमें 57% पुरुष और 43% महिलाएं साक्षर हैं.

और पढ़ें

बलौदाबाजार न्यूज़

Advertisement
Advertisement