scorecardresearch
 
Advertisement

बंधन बैंक

बंधन बैंक

बंधन बैंक

बंधन बैंक

बंधन बैंक लिमिटेड (Bandhan Bank Ltd) एक बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है (Bandhan Bank Headquarter Kolkata). बंधन बैंक भारत के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है, जिसमें 5,639 बैंकिंग आउटलेट और 2.63 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं (Bandhan Bank outlets). भारतीय रिजर्व बैंक से सार्वभौमिक बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद, बंधन बैंक ने 23 अगस्त 2015 को 501 शाखाओं, 50 एटीएम और 2,022 बैंकिंग इकाइयों के साथ परिचालन शुरू किया (Bandhan Bank Branches and ATM). बैंक ने 31 मार्च, 2022 तक 96,331 करोड़ से अधिक की जमा राशि जुटाई है और इसकी कुल अग्रिम राशि 99,338 करोड़ से अधिक है.

बंधन को 2001 में एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में स्थापित किया गया था (Bandhan Bank Foundation). जिसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन और स्थायी आजीविका सृजन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का है. इसने कोलकाता से लगभग 60 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव, बगनान से अपना माइक्रोफाइनेंस ऑपरेशन शुरू किया. बंधन ने कम बैंकिंग और कम पैठ वाले बाजारों की सेवा पर आधारित काम का केंद्र बनाया (Bandhan Bank Work).

बंधन बैंक बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड (BFHL) का एक सहयोगी कंपनी है, जिसकी बैंक में 39.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके अलावा, बीएफएचएल बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (BFSL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. 31 दिसंबर 2021 को बैंक के अन्य प्रमुख शेयरधारक हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (9.89%) और कैलेडियम इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड (7.79%)हैं (Bandhan Bank Business). 

और पढ़ें

बंधन बैंक न्यूज़

Advertisement
Advertisement