scorecardresearch
 
Advertisement

बंडी संजय कुमार

बंडी संजय कुमार

बंडी संजय कुमार

MP

बंड़ी संजय कुमार, राजनेता 

बंडी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar)  एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो तेलंगाना की भारतीय जनता पार्टी के तीसरे प्रदेश अध्यक्ष हैं. साथ ही करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा के सदस्य हैं. वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बीबीनगर, हैदराबाद के बोर्ड सदस्य भी हैं (Telangana BJP President). 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की और पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनें.

बंडी का जन्म 11 जुलाई 1971 को बी. नरसेया और बी. शकुंतला के यहां हुआ था (Sanjay Kumar Date of Birth). उन्होंने 1986 में श्री सरस्वती शिशुमंदिर उन्नत पाठशाला, करीमनगर में अपनी माध्यमिक स्कूली शिक्षा पूरी की (Sanjay Kumar Education). 

संजय कुमार महज 12 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हो गए थे. उन्होंने 1996 में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के दौरान, पूरे अभियान को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया था.

संजय कुमार 2014 और 2018 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों में करीमनगर से भाजपा के प्रत्याशी थे लेकिन दोनों ही मौकों पर उन्हें हार मिली. 2019 के आम चुनाव में, भाजपा ने उन्हें करीमनगर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा और वे 89,508 मतों के अंतर से जीतकर लोकसभा पहुंचे. बंदी भाजपा की तेलंगाना राज्य इकाई के अध्यक्ष भी हैं. उनहोंने तेलंगाना राज्य भाजपा के अध्यक्ष के रूप में अपनी पार्टी के उम्मीदवार राघनंदन राव की दुबका उपचुनाव में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जीएचएमसी नगर निकाय चुनाव 2020 में उन्होंने पूरी जिम्मेदारी ली और बीजेपी को दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाया (Political Career). 

कोरोना महामारी के दौरान, संजय लोगों से जुड़ने और उनकी मदद के लिए हमेशा सक्रिय दिखे. जनवरी 2022 में बंदी संजय कुमार को करीमपुर पुलिस ने राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया (Bandi Sanjay Kumar Arrested).
 
उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @bandisanjay_bjp है. उनके फेसबुक पेज का नाम Bandi Sanjay Kumar है. वह इंस्टाग्राम पर bandisanjay_bjp यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow बंडी संजय कुमार on:

बंडी संजय कुमार न्यूज़

Advertisement
Advertisement