scorecardresearch
 
Advertisement

बराक मिसाइल

बराक मिसाइल

बराक मिसाइल

बराक मिसाइल

बराक मिसाइल (Barak Missile) एक सतह से हवा में मार करने वाली इजरायली मिसाइल (Surface-to-Air Missile) है जिसे एंटी-ऐयर मिसाइलों और यूएवी के खिलाफ  शिप-बॉर्न प्वाइंट-डिफेंस मिसाइल प्रणाली के रूप में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है. 

बराक एसएएम प्रणाली को फालानक्स सीआईडब्ल्यूएस जैसे बंदूक-आधारित सीआईडब्ल्यूएस प्लेटफॉर्म को और बेहतर और प्रभावी बनाने करने के लिए डिजाइन किया गया है. मिसाइलों को एक आठ सेल कंटेनर में रखा जाता है, जिसमें कम रखरखाव की आवश्यकता होती है और सीधे ऊपर लॉन्च की जाती हैं (The Barak SAM system).

इस मिसाइल का परीक्षण 24 मार्च 2017 को भारतीय नौसेना द्वारा INS विक्रमादित्य से अरब सागर में ऑपरेशन रेडीनेस इंस्पेक्शन के दौरान किया गया था. 23 दिसंबर 2013 को, रक्षा मंत्री एके एंटनी (Defense Minister AK Antony) की अध्यक्षता में भारत की रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने ₹880 करोड़ के लागत से 262 बराक-आई मिसाइलों के दूसरे ऑर्डर को मंजूरी दी (Second Order of 262 Barak-I missiles).

अभी तक यह मिसाइल भारत, चिली, इजराइल और सिंगापुर के पास है (Current operators Countries).
 

और पढ़ें

बराक मिसाइल न्यूज़

Advertisement
Advertisement