इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सलमान खान की सिकंदर की चर्चा रही. मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक है. जानें और क्या खास हुआ.
बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी नहीं चली. 15 साल साथ रहने के बाद दोनों ने इस बंधन को तोड़ने का फैसला किया था. पति ने तो बरखा से रिश्ता तोड़ा ही. एक्ट्रेस के सास ससुर ने भी उनसे दूरी बना ली है. वो पोती मायरा के संपर्क में भी नहीं हैं.एक्ट्रेस के मुताबिक, इंद्रनील संग तलाक के बाद सास-ससुर ने कभी उनसे और पोती मायरा से कॉन्टैक्ट नहीं किया था.
टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता की प्रेम कहानी कौन नहीं जानता. दोनों का प्यार परवान चढ़ते हम सबने देखा था. लेकिन ये नहीं सोचा था कि कभी दोनों अलग भी होंगे. बरखा और इंद्रनील की जोड़ी पर्दे पर हिट होने के साथ-साथ असल जिंदगी में भी हिट थी. हालांकि 15 सालों तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.
पति ने तो बरखा से रिश्ता तोड़ा ही. एक्ट्रेस के सास ससुर ने भी उनसे दूरी बना ली है. वो पोती मायरा के संपर्क में भी नहीं हैं.
एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने कहा कि लोगों को लगता है कि वो इंद्रनील को बेटी से दूर किए हुए हैं. लेकिन ये सच नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे दिल में अभी भी इंद्रनील के लिए बहुत प्यार है.'
टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी शादी, रिलेशनशिप, फिल्में और टीवी करियर पर भी खुलकर बात की. बरखा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला' में काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया.
बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी 15 साल में टूट गई थी. इस रिश्ते से उनकी 13 साल की बेटी है.
बरखा का दिल इंद्रनील से पहले अपने को-एक्टर करण सिंह ग्रोवर पर आया था. सालों बाद एक्ट्रेस ने इस अफेयर पर रिएक्ट किया है.
बरखा बिष्ट रणवीर से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर करती हैं जो उनके साथ 'राम लीला' के सेट पर हुआ था. बरखा ने एक सीन के लिए 16 टेक दिए थे जिसके बाद वो बहुत परेशान हो गई थीं. तब एक्टर ने उन्हें समझाया था.
बरखा बिष्ट टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 'कितनी मस्त है जिंदगी' से की थी. हालांकि शुरुआत से ही उनका करियर मुश्किलों भरा रहा है.
बरखा ने बताया वो किसी के साथ रिश्ते में नहीं हैं. वो कहती हैं- हमारी जिंदगी में बहुत लोग स्पेशल होते हैं. जैसे करणवीर मेहरा.
बरखा ने बताया कि पति इंद्रनील ने उन्हें चीट किया था. बावजूद इसके वो 2 साल तक पति के वापस लौटने का इंतजार करती रहीं. लेकिन ये शादी नहीं बचा सकीं.