scorecardresearch
 
Advertisement

बरनाला

बरनाला

बरनाला

बरनाला

बरनाला (Barnala) भारत के राज्य पंजाब (Punjab) का एक जिला है और यह इस जिले का मुख्यालय भी है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,482 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

बरनाला जिला संगरुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. इस जिले में तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. (Barnala Assembly constituency) 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बरनाला की जनसंख्या (Barnala Population) लगभग 6 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 402 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 876 है. इस जिले की साक्षरता दर 67.82 फीसदी है, जिनमें पुरुषों की साक्षरता 71.57 और महिलाओं की साक्षरता 63.57 प्रतिशत है. (Barnala  literacy)

बरनाला जिला 19 नवंबर, 2006 को अस्तित्व में आया. इस शहर की स्थापना बाबा आला सिंह ने सन् 1722 ई में की थी. इससे पहले इस जगह का नाम अनाहदगढ़ था. यहीं से राज्य विस्तार करते हुए उन्होंने बहुत बड़ा क्षेत्र अपने आधीन कर लिया. बरनाला में उन्होंने किला और बावलियों का निर्माण करवाया. इसके अलावा, बरनाला परजा मंडल आंदोलन के विशेष आंदोलन तंत्र का केंद्र बिंदु रहा है (History).

और पढ़ें

बरनाला न्यूज़

Advertisement
Advertisement